प्रयागराज ब्यूरो ।प्रयागराज- कटका स्थित गैराज गोडाउन (यार्ड हब) में शुक्रवार सुबह 11 केवी लाइन का तार टूटकर गिर जाने से भीषण आग लग गई। जिसमें मौके पर 16 कारें जल गईं और एक दर्जन से अधिक कारों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। इस घटना से लाखों-करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है। आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों को तीन घंटे का समय लग गया। इस घटना से एरिया में गहमा गहमी का माहौल रहा।
सोचा नहीं था कि ऐसे लग जाएगी आग
आसपास के लोगों का कहना है कि सोचा भी नही था कि इस तरह से भी आग लग सकती है। दरअसल कटका के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी दो बीघा जमीन को एक कंपनी को किराये पर दे रखा है। कंपनी द्वारा इस जमीन पर यार्ड हब बनाया गया है। यहां नई कारों को खड़ी किया जाता है। बाद में जिले के साथ ही आसपास के जनपदों में कारों के शोरूम में कारों की डिलेवरी होती है। शुक्रवार सुबह 9 बजे के आसपास हाईटेंशन तार टूटकर करों पर गिर पड़ा। तत्काल चिंगारी उठी और फिर आग लग गई। देखते ही देखते 16 कारें जल गई और एक दर्जन से अधिक कारों को हल्का नुकसान हुआ।
सूचना पाकर पहुुंची दमकल
आग के विकराल रूप को देखकर मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड विभाग को दी। आग इतनी भीषण लगी थी कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी डा। आरके पांडेय ने नैनी, फूलपुर व हंडिया से भी फायरकर्मियों को बुला लिया। सात गाडिय़ों की मदद से लगभग तीन घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। सीएफओ डा। आरके पांडेय का कहना है कि 11 केवी लाइन का तार टूटने से आग लगी थी। इससे 16 कारों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि 11 केवी लाइन के नीचे इतना बड़ा यार्ड हब चलाया जा रहा था, लेकिन अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं ली गई थी। इसलिए जमीन के मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा। इस बीच
यार्ड हब में लगभग 400 कारें खड़ी थीं। आग लगने के बाद कई धमाके हुए। इससे लोग दहशत में आ गए। आवागमन बंद कर दिया गया। लोगों ने बताया कि कार में लगे सीएनजी सिलेंडर फटने से आग भड़की थी। कार कंपनी के डीलर सृजन बजाज और जीएम गौरव रैना हैं।