प्रयागराज ब्यूरो । जनपद में करीब पांच लाख बिजली के बकायेदार हैं। इसमें 16545 उपभोक्ताओं पर एक लाख से अधिक का बकाया है। इसमें टैगोर टाउन डिवीजन में सबसे अधिक बकायेदार हैं। एकमुश्त समाधान योजना में भी इनको बकाया जमा करने को कहा गया, लेकिन यह आगे नहीं आए। इनको नोटिस भी भिजवाया गया, कुछ को नोटिस प्राप्त हो गया है तो कुछ को अभी पहुंचा नहीं है। अफसरों की माने तो नौ जनवरी तक सबके पास पहुंच जायेगा। बकाया का रकम फुल पेमेंट के साथ ही जमा करना होगा। कोई राहत नहीं दिया जाएगा। ऐसे में बकायेदार पछता रहे है कि उन्होंने पूर्व में किसी योजना का लाभ क्यों नहीं उठाया।

नहीं घट रही बकायेदारों की संख्या
यमुनापार में बकायेदारों की संख्या घट नहीं रही है, जबकि गंगापार में बकायेदारों से तेजी से वसूली की गई है। अधिशासी अभियंता एके सिंह और मनोज यादव ने सभी उपकेंद्रों में राजस्व वसूली के लिए तीन-तीन टीम गठित कर रखी है। इसी का परिणाम है कि गंगापार में लगातार बकायेदारों की संख्या कम हो रही है।


16545 बड़े बकायेदारों को कुर्की की नोटिस भिजवाया गया है। राजस्व विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है। तय समय में बकाया जमा न हुआ तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
विनोद गंगवार, मुख्य अभियंता
---
आज से दो दिन बाधित रहेगी कई मोहल्ले की बिजली
कल्याणी देवी उपखंड से संबंधित मोहल्लों में चार और पांच जनवरी को दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अवर अभियंता बलङ्क्षवदर ङ्क्षसह ने बताया कि ङ्क्षमटो पार्क से कल्याणी देवी उपकेंद्र को आने वाली 33 हजार की लाइन का मरम्मत का कार्य किया जाएगा। जिस कारण अटाला, मीरापुर, सादियापुर, ललिता देवी, पांडेय चौराहा, दरियाबाद समेत अन्य मोहल्लों में दिन में 11 से दोपहर एक बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी।