प्रयागराज (ब्यूरो)। सेवायोजन कार्यालय की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने किया। उन्होंने बेरोजगार युवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मेले में निजी क्षेत्र की कई कंपनियों ने 157 अभ्यर्थियों का चयन किया। कैरियर ब्रीज ने 12, गोल्डन फार्मर ने तीन, कल्यानी सोलर पावर ने 34, जीफोरएस सिक्योरिटी ने 14, हर्बल लाइफ केयर ने 12, रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस ने पांच, ङ्क्षपच सिक्योरिटी ने नौ, ब्राइट फ्यूचर ने 18, डिजर्ब करियर ने 15 और डस्की कंसल्टेंसी ने 35 अभ्यर्थियों को नौकरी दी। इस दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी चंद्रकांत ङ्क्षसह, जेपी पासवान, प्रशांत, पंकज ङ्क्षसह, गुलाब चंद्र मौर्या, अजीत कुमार यादव उपस्थित रहे।