प्रयागराज (ब्यूरो)। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की पहल से गरीब परिवार के सैकड़ों जोड़ों का घर बस सका है। मंत्री नन्दी ने कहा कि गरीब परिवार की बेटियों की शादी पूरे शान और शौकत के साथ की जा रही है। सरकार द्वारा आर्थिक मदद भी की जा रही है। बता दें कि शादी समारोह में सभी जोड़ों पर सरकार ने 51 हजार रुपये खर्च किए हैं। इसमें से 35 हजार रुपये दुल्हन के खाते में ट्रांसफर की जानी है। इसके साथ ही प्रत्येक जोड़े को दस हजार रुपये का उपहार भी दिया गया है। जबकि 6 हजार रुपये विवाह में खर्च किये गए हैं। बताया जा रहा है कि जिले में 1500 जोड़ों का एक साथ सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसके बाद कुछ लोगों ने रकम और उपहार के लालच में दोबारा शादी करने के लिए पंजीकरण करवा लिया। हालांकि इस तरह के फ्रॉड का कोई मामला आयोजन के समय तक पकड़ में नहीं आया है। कैबिनेट मंत्री का साफ कहना है कि कोई सरकारी पैसे को हड़पने की कोशिश करेगा तो उसे बख्सा नहीं जाएगा।