प्रयागराज (ब्यूरो)। सूबे के एडेड इंटर कालेजों में टीजीटी और पीजीटी भर्ती की प्रक्रिया पिछले पांच सालों से अटकी थी। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 2016 में आखिरी बार भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। लेकिन उसके बाद से 2020 तक बोर्ड की तरफ से कोई भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो हुई थी। जबकि प्रतियोगी लगातार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मंाग कर कर रहे थे। लगातार आन्दोलन के बाद दिसंबर 2020 में बोर्ड की ओर से भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया। जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। इसके बाद 2021 में बोर्ड की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें भी विवाद शुरू हो गया। इसे बाद अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट चले गए। जहां पर कोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने और लिखित परीक्षा व इंटरव्यू का रिजल्ट 31 अक्टूबर तक देने का निर्देश जारी कर दिया। ऐसे में अभ्यर्थियों को पूरी उम्मीद है कि दीपावली के पहले बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जिससे उनकी दीपावली ज्यादा रौशन हो सकेगी।
टीजीटी में नहीं हो रहा इंटरव्यू
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से इस बार टीजीटी 2021 के तहत
विभिन्न विषयों के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अभी तक पीजीटी के साथ ही टीजीटी में भी लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की जाती थी। लेकिन इस बार बोर्ड की ओर से टीजीटी में सिर्फ लिखित परीक्षा के जरिए ही अभ्यर्थियों को चयन किया जाना है। इंटरव्यू की प्रक्रिया टीजीटी में खत्म कर दी गई है। जबकि पीजीटी में इंटरव्यू की प्रक्रिया जारी है।