- हजारों लोगों को मिलेगी निजात, आवागमन होगा सुगम
- प्रशासन के फैसले पर स्थानीय निवासियों ने जताई खुशी
प्रयागराज- हजारों लोगों के लिए राहत की खबर है। सोमवार से शहर के दर्जन भर एरिया के 148 कंटेनमेंट जोन को खोला जा रहा है। इनमें से कई इलाकों को पिछले एक माह से अधिक समय से सील किया गया था और इसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कोरोना के मामले कम होने पर रविवार को प्रशासन ने इन जोन को खोले जाने का निर्णय लिया है।
बैरिकेडिंग कर रोक दिए थे रास्ता
कोरोना की दूसरी लहर में शहर के तमाम इलाकों में बडी संख्या में संक्रमित पाए गए थे। जिन इलाकों में कोरोना पाजिटिव मिले थे उनको प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सील कर दिया था। जिसके तहत बांस बल्ली लगाकर रास्ते बंद कर दिए गए थे। नियमानुसार इन एरिया में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोले जाने पर भी रोक लग गई थी। अब जब कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे गिर रहा है तो प्रशासन ने 148 एरिया में कंटेनमेंट जोन हटाने का फैसला लिया है।
इन एरिया से हटेंगे कंटेनमेंट जोन
कालिंदीपुरम, राजरूपपुर, नैनी, ममफोर्डगंज, टैगोर टाउन, झलवा, हरवारा, सुलेम सराय, चकिया, मालवीय नगर, मुटठीगज, दारागंज, जार्ज्टाउन, करेलाबाग आदि इलाकों से बैरिकेडिंग हटाई जाएगी।
24 मई को जिन एरिया को खोला जाना है उनमें 18 अप्रैल से लेकर 6 मई तक कंटेनमेंट बनाए गए इलाके शामिल हैं। जिन एरिया में छूट दी जा रही है वहां पर कोरोना कफ्र्यू का पूर्णतया पालन कराया जाएगा।
एके कनौजिया, एडीएम सिटी
कटरा में भी होगी राहत
शहर में पिछले एक माह से अधिक समय से कंटेनमेंट जोन झेल रहे
कटरा के लोगों को भी राहत मिलने जा रही है। प्रशासन ने शहर के 148 ऐसे कंटनेमेंट जोन की सूची जारी की है जहां 18 अप्रैल से कंटेनमेंट जोन बनाया गया था और आज तक इसे लागू किया गया है।
इसमें कटरा एरिया भी शामिल है। पुराने कटरा को पिछले एक माह से अधिक समय से लॉक कर दिया गया था। चोरों ओर से बांस बल्ली लगाकर एरिया को सील कर दिया गया था जिससे लोग परेशान हो रहे थे।
व्यापारियों ने दिया धन्यवाद
प्रयागराज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की रविवार को हुई वर्चुअल बैठक में प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन खोले जाने के निर्णय का स्वागत किया गया है। संगठन के जिलाध्यक्ष कादिर भाई ने कहा कि लंबे समय से प्रशासन से खोलने की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि बाकी बचे कंटेनमेंट जोन का जल्द खोलने के साथ बाजारों को आठ घंटे खोलने की इजाजत दी जाए। इस मोके पर केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल दुबे, सतीश केसरवानी, विजय मिश्रा, महामंत्री शिवशंकर सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र खेडा, मीडिया प्रभारी हिमांशु केसरवानी, पश्चिमी व्यापार संघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह आदि शामिल रहे।