- आयोग की ओर से निर्धारित अवधि में डाक्यूमेंट नहीं जमा करने पर हुई कार्रवाई
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: लोक सेवा आयोग की ओर से निर्धारित समय के भीतर एजूकेशनल डाक्यूमेंट जमा नहीं करने पर अलग-अलग विषयों और संस्थानों के कुल 14 लेक्चरर का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार एक पद को पुनर्विज्ञापित करने का फैसला भी लिया गया है। जबकि 13 पदों पर नए अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। लोक सेवा आयोग की ओर से समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल में लेक्चरर इंग्लिश में चयनित दिनेश कुमार शर्मा का अभ्यर्थन निरस्त करके उनके स्थान पर कृष्णकांत त्रिपाठी का चयन किया गया है। इसी प्रकार लेक्चरर नागरिक शास्त्र में चयनित विनीत कुमार का अभ्यर्थन भी निरस्त कर दिया गया है। अनुसूचित जाति के इस एक रिक्त पद को फिर से विज्ञापन जारी करके भरे जाने की संस्तुति की गई है।
अलग-अलग विषयों के निरस्त हुए अभ्यर्थन
यूपीपीएससी की ओर से शिक्षा विभाग के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग विषयों के लिए प्रवक्ताओं का चयन किया गया था। इसमें अलग-अलग विषयों के चयनित अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया है। इसमें जीआईसी लेक्चरर कमेस्ट्री के पद पर चयनित संतोष कुमार का अभ्यर्थन निरस्त करके उनके स्थान पर अनिल कुमार का चयन किया है। नागरिक शास्त्र के लिए चयनित संदीप कुमार व दिनेश कुमार सिंह का अभ्यर्थन निरस्त करके उनके स्थान पर गौरव कुमार मिश्र व जनक सिंह का चयन हुआ है। इसी प्रकार एससीईआरटी के अन्तर्गत आने वाले डायट यानी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में लेक्चरर सामाजिक विज्ञान में जगन्नाथ के स्थान पर विनोद कुमार, समाज कार्य में मनोहरलाल कुशवाहा के स्थान पर ब्रजबिहारी मौर्या, होम साइंस में आंचल सिंह व मोनिका के स्थान पर अन्य दो लोगों का चयन किया गया है। इसी प्रकार मनोविज्ञान प्रवक्ता के पद पर चयनित साधना यादव का अभ्यर्थन निरस्त करके उनके स्थान पर नेहा मथुरिया का चयन किया गया है। डायट में ही लेक्चरर मैथ्स के लिए चयनित रोहित शर्मा के स्थान पर राकेश कुमार सिंह, कमेस्टी में चयनित प्रवीन मैसी के स्थान पर वरूण कुमार, बायलॉजी विषय के लिए चयनित अखिलेश कुमार सरोज और सरिता के स्थान पर अमन कुमार एवं गोपाल सोनकर का चयन किया गया।