प्रयागराज (ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में शामिल होने के लिए रविवार को अभ्यर्थी जिले में के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। परीक्षा को लेकर थाना पुलिस और एसओजी ही नहीं एसटीएफ भी एक्टिव थी। सुबह परीक्षा में साल्वर गैंग पर नजर गड़ाए बैठी एसओजी को सटीक खबर मिली। मालूम चला कि रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोग परीक्षा से संबंधित फेक आधार कार्ड, प्रवेश पत्र आपस में बांट रहे हैं। यह जानकारी मिलते ही टीम खुल्दाबाद थाने की फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंची। टीमें तो दूर से कई लोग संदिग्ध स्थिति में नजर आए। जिन्हें घेरकर पुलिस ने दबोच लिया गया। पकड़े गए लोगों की कुल संख्या 13 बताई गई। पुलिस पूछताछ शुरू की तो 08 ने खुद को अभ्यर्थी और 05 ने स्वयं को अभ्यर्थियों का अभिभावक बताया। खुद को फंसते देख शातिर साल्वर दबाव बनाने के लिए कहने लगे कि परीक्षा छूटी तो पुलिस जिम्मेदार होगी। शातिरों के इस पैतरे पर पुलिस ने एक चाल चली और सभी को तस्दीक के लिए सेंटर ले जाने की बात कही। यह सुनते ही शातिरों को ठंड के मौसम में पसीने छूटने लगे। यह देख पुलिस का शक यकीन में बदला और सभी को लेकर टीम खुल्दाबाद थाने पहुंची। थाने पर की गई पूछताछ में साल्वरों को चौंकाने वाला चेहरा बेनकाब हुआ।
प्रति अभ्यर्थी 80 हजार रुपये की थी सेटिंग
झारखंड का पकड़ा गया पवन कुमार यादव साल्वर गैंग का सरगना निकला। बताया कि वह चकबंदी लेखपाल राहुल, राधेश्याम, कमलेश और जयदीप मौर्या के माध्यम से प्रति अभ्यर्थी 80 हजार रुपये की वसूली करके परीक्षा में साल्वर बैठाया करता है। पूछताछ में पुलिस को यह पता चला कि दूसरे की जगह परीक्षा देने के लिए प्रति साल्वर को वे 20 हजार एडवांस दिया गया था। शेष 40 हजार रुपयों का पेमेंट परीक्षा पास होने के बाद करने वाला था। इतना ही नहीं इस व्यवस्था को देने के लिए वह खुद भी 20 हजार रुपये लिया करता था।
सौदा तय होने के बाद तैयार करते थे फर्जी दस्तावेज
सेटिंग करके गैंग के पास अभ्यर्थियों को लाने की जिम्मेदारी कमलेश व जयदीप को सौंपी गई थी। यह दोनों अभ्यर्थियों को पास कराने का झांसा देकर फंसाने के बाद सरगना के पास ले जाया करते थे। अभ्यर्थियों से सौदा तय होने के बाद पटना में मुन्ना साइबर कैफे से फर्जी आधार कार्ड से लेकर अन्य कागजात तैयार कराए जाते थे। तैयार कराए गए इन्हीं फेक कागजातों व आईडी के बूते साल्वर परीक्षा केंद्रों पर दूसरे की जगह बैठा कर परीक्षा दिया करते थे। गिरफ्तार गुर्गों की भी टेट में भी ऐसी ही मंशा थी। गनीमत रही कि सभी मकसद में काम होने से पहले गिरफ्तार कर लिए गए। इसी तरह साल्वर विजय बहादुर को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया। वह औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित शिव बालक सिंह इंटर कॉलेज बरामार सेंटर से पकड़ा गया। सेंटर पर वह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा है। इस तरह जिले में कुल 14 साल्वर गिरफ्तार किए गए।
बाक्सगिरफ्तार किए गए शातिर साल्वर
रेलवे स्टेशन के पास से सरगना पवन कुमार यादव निवासी देवंधा ओडैया गोड्डा झारखंड
- साल्वर गुलशन कुमार, निवासी देवंधा ओडैया गोड्डा झारखंड
- साल्वर अभिनव सिन्हा, निवासी घोसी जहानाबाद बिहार
- साल्वर मनीष कुमार यादव, निवासी नया गांव बौसी बांका बिहार
-साल्वर शुभम कुमार, निवासी देवंधा ओडैया गोड्डा झारखंड
- साल्वर विभूति प्रसाद, निवासी नया गांव बौसी बांका बिहार
- साल्वर राणा रंजन रवि, निवासी कढैया शोरबाजार सहरसा बिहार
- साल्वर रंजन कुमार, निवासी अमरपुर बांका बिहार
- साल्वर राहुल यादव, निवासी मंशा सोहवल गाजीपुर यूपी (गोरखपुर में लेखपाल)
- साल्वर राधेश्याम वर्मा, निवासी बेलहरा बहरियाबाद गाजीपुर (गोरखपुर में लेखपाल)
- साल्वर कमलेश मौर्या, निवासी भेड़ा लालगंज मीरजापुर (मेजा में लेखपाल)
- साल्वर सर्वेश कुमार भट्ट, निवासी रुद्रपुर खजनी गोरखपुर (लेखपाल का ड्राइवर)
- युगल किशोर भगत, निवासी देवंधा ओडैया गोड्डा झारखंड (सरगना का साथी)
- साल्वर विजय बहादुर सरोज निवासी मीठीपारा सिकरारा जौनपुर
- विजय बहादुर सरोज निवासी मीठापार थाना सिकरारा जिला जौनपुर को एसटीएफ ने दबोचा
इन शातिरों की है तलाश
- पैसा एकत्र करने वाला वांछित है जयदीप मौर्या निवासी राजापुर रतावल मांडा प्रयागराज
वांछित साइबर कैफे संचालक मुन्ना निवासी मुसलमपुरहाट सुल्तानगंज पटना बिहार
- वांछित गैंग के सरगना का दोस्त अवधेश निवासी परावा नोनहरा गाजीपुर
शातिरों के पास से हुई बरामदगी
स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा शिव बालक सिंह इंटर कॉलेज औद्योगिक थाना क्षेत्र को गिरफ्तार कर उसके पास से एक फेक प्रवेश पत्र, एक ओएमआर शीट, प्रश्न पत्र, फेक आधार कार्ड, बीटीसी का अंक पत्र जो दीपक कुमार के नाम था, एक पैन कार्ड व 4500 रुपये बरामद किया। इसी तरह खुल्दाबाद पुलिस व एसओजी और क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए शातिरों के पास से फेक आधार कार्ड 09, 08 प्रवेश पत्र, 08 अंक पत्र, 41900 रुपए नकद, 14 मोबाइल, एक कार, एक बाइक बरामद किया है।
वर्जन
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी साल्वर परीक्षा में दूसरे की जगह बैठने की तैयारी कर रहे थे। भागे हुए तीन शातिरों की तलाश जारी है।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी