2138
करोड़ रुपये बकाया है घरेलू व नलकूप वाले उपभोक्ताओं पर
31
मार्च तक बकायेदार उपभोक्ता ओटीएस स्कीम का उठा सकते हैं लाभ
75
हजार नलकूप के बकायेदार उपभोक्ता हैं जिले में
14
लाख तीस हजार घरेलू बकायेदार उपभोक्ता हैं जिले में
33
प्रतिशत अब सिर्फ बकायेदारों ने जमा कराया है बकाया रकम
- अफसरों ने एक सप्ताह के अंदर जमा करने का दिया अल्टीमेटम, नियम न मानने पर कसेगा शिकंजा
- बकाये पर करीब तीन सौ घरों के काटे गए कनेक्शन, बिजली विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप
PRAYAGRAJ: बिजली विभाग के अफसरों ने शुक्रवार को बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर 1390 डिफाल्टर को रेड नोटिस जारी किया है। डिफाल्टर उपभोक्ताओं को एक सप्ताह के भीतर बकाया बिल राशि जमा करवाने को कहा है। अन्यथा साफ्टवेयर आटोमेटिकली डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने के आदेश जारी कर देगा। इसके साथ ही आरसी-डीसी चार्ज भी लिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ तीन सौ के करीब लंबे बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए। इस बीच कई उपभोक्ताओं ने ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन करा लाभ उठाया।
दिनभर चली कार्रवाई
लंबे समय से बिजली बिल जमा न करने वालों के साथ डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ शुक्रवार को छह से अधिक उपकेंद्र अंतर्गत अभियान चलाकर रेड नोटिस थमाया गया। वहीं 295 बकायेदारों की लाइन काटी गई। अधिशाषी अभियन्ता अविनाश पटेल ने बताया कि सोरांव, कौडि़हार और मऊआइमा एरिया में 500 डिफाल्टर उपभोक्ताओं नोटिस थमाया गया। बकाये पर 93 कनेक्शन काटे गए। टैगोर टाउन एसडीओ विजय तिवारी ने बताया कि अभियान चलाकर एरिया में 275 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को रेड नोटिस थमाया गया। बकाये पर 66 कनेक्शन काटे गए।
कानपुर रोड एसडीओ आलोक सिंह यादव के नेतृत्व में संबंधित एरिया में अभियान चलाकर 124 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस थमाया गया। बकाये पर 35 की लाइन काटी गई। तेलियरगंज एसडीओ आरपी सिंह की टीम ने 348 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को रेड नोटिस थमाया तो वहीं बकाये पर 74 लाइन काटी गई। रामबाग एसडीओ अतुल गौतम ने बताया कि 143 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को रेट नोटिस थमाने के साथ बकाये पर 27 लाइन काटी गई। इन सभी उपकेंद्र अंतर्गत टोटल 429 उपभोक्ताओं ने ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन करा योजना का लाभ उठाया।
यह अभियान इसी तरह से आगे भी जारी रहेगा। रेड नोटिस मिलने के बाद भी जो उपभोक्ता बकाया जमा नहीं करते हैं। वह आगे की कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 31 मार्च तक बिजली बकाएदार पंजीकरण कराकर सरचार्ज में छूट का लाभ ले सकते हैं।
अविनाश पटेल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर फाफामऊ