प्रयागराज (ब्यूरो)। खुल्दाबाद पुलिस शुक्रवार दोपहर गश्त पर थी। पुलिस के मुताबिक खबर मिली कि शहर पर स्थित धूमनगंज एरिया के कसारीमसारी में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खेल रहे हैं। पुलिस पहुंची तो ऑनलाइन सट्टे पर दांव लगा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। जवानों ने दौड़ा कर इकराम पुत्र स्व। नफीस निवासी 60 फीट रोड कसारीमसारी चकिया धूमनगंज, आसिफ पुत्र मो। जफर निवासी लाल कॉलोनी रसूलपुर करेली, राशिद निवासी दोंदीपुर थाना शाहगंज, मो। नसीम निवासी निहालपुर थाना खुल्दाबाद, शोएब निवासी पुरानी आबादी साजी का पुरा नैनी, मो। अहमद, इरफान निवासीगण कसारी मसारी चकिया धूमनगंज, चांद बाबू निवासी चकदोंदी मोहल्ला नैनी हाल पता मुन्ना मस्जिद के पास शानू के मकान में किराए पर थाना करेली, अनवार निवासी मोमिनपुर अटाला खुल्दाबाद, फिरदौस आलम निवासी तरकापुर थाना वासलीगंज जिला मीरजापुर, अफनान निवासी बक्शी बाजार खुल्दाबाद, अल्ताब निवासी नीमसराय मुण्डेरा मण्डी धूमनगंज, मो। शाबिर निवासी कसारी मसारी चकिया धूमनगंज को दबोच लिया। इनके साथ इस्माइल व नबी अहमद निवासीगण 60 फीट रोड कसारी मसारी चकिया थाना धूमनगंज भी नामजद किए गए हैं। गिरफ्तार सट्टेबाजों के पास से पुलिस ने आठ मोबाइल एक बालपेन व फड़ से 10 हजार 500 रुपये एवं एक तमंचा व नौ कारतूस बरामद किए गए हैं।
गश्त पर रही खुल्दाबाद पुलिस को सटीक खबर मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सट्टेबाजों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई है। प्रकाश में आए दो अन्य को भी नामजद किया गया है।
सत्येंद्र प्रसाद तिवारी, सीओ शाहगंज