- शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय की ओर से जारी हुई लिस्ट

- कल रात 12 बजे तक प्रेरणा पोर्टल पर फिल करना होगा विकल्प

एक ही जनपद व मण्डल में दीर्घ अवधि से कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारियों को 10 जुलाई तक ट्रांसफर किये जाने का आदेश पिछले दिनों जारी किया जा चुका है। इसी के तहत जिले में सात वर्ष से अधिक समय तक रहने वाले 13 खण्ड शिक्षा अधिकारियों का अन्य जिले में ट्रांसफर किया जा सकता है। बेसिक विभाग की ओर से ऐसे खण्ड शिक्षाधिकारियों की शनिवार को लिस्ट जारी की गई। डा। सवेंद्र विक्रम बहादुर सिंह, शिक्षा निदेशक बेसिक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि ऐसे बीईओ मंडल के बाहर अपने पांच विकल्प भरें।

फिल करना होगा पांच विकल्प

प्रदेश में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी

जो जनपद व मंडल में सात वर्ष से अधिक तैनात हैं। या स्थानान्तरण नीति 29 मार्च 2018 व 15 जून एवं अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा यूपी शासन की ओर से 23 जून 2021 में दिये गये निर्देश के क्रम में 31 मार्च 2021 तक की कार्यअवधि के आधार पर आते हैं, ट्रांसफर के लिए कार्यरत मंडल के बाहर के पांच जनपदों के विकल्प मांगे जा रहे हैं। बीईओ को निर्देश दिया गया है कि अपना विकल्प पत्र प्रेरणा पोर्टल पर पांच जनपदों के विकल्प पांच जुलाई की रात्रि 12 बजे तक अनिवार्य रूप से फिल करें।

इनका हो सकता है दूसरे जिलों में तबादला

अर्जुन सिंह,

श्रीमती ज्योति शुक्ला,

वेदप्रकाश यादव,

शिव कुमार यादव,

संतोष कुमार यादव,

राममूíत यादव,

रामचन्द्र यादव,

हरिश्चंद्र गिरी,

अनिल कुमार सिंह,

श्रीमती किरण पांडेय,

श्रीमती प्रीति सिंह,

श्रीमती सुमन केसरवानी

सीता रात सिंह यादव