जेम पोर्टल पर एजेंसी चयन के लिये निकाला गया था टेंडर
देशभर से शामिल हुईं थी 14 एजेंसियां
नगर निगम में विभिन्न पदों के लिये रखे जाने वाले आउटसोìसग कर्मचारियों के लिये जेम पोर्टल पर एजेंसी के चयन के लिये निकाले गये टेण्डर में शामिल 14 एजेंसियों में 12 एजेंसी तकनीकी बिड में ही आयोग्य हो गयी। अब नगर निगम दोबारा टेंडर निकालने की तैयारी में जुटा है।
2776 आउटसोर्सिग कर्मचारियों के निकाला गया था टेंडर
निगम में 2776 आउटसोìसग कर्मचारियों में 1925 आउटसोìसग सफाईकर्मी, 405 वाहन चालक, 47 कंप्यूटर आपरेटर, 77 मल्टी टॉस्किंग स्टाफ, 30 माली, 20 इलेक्ट्रिशियन, 17 स्विचमैन, प्लंबर, डाटा असिस्टेंट मैनेजमेंट, वर्कशाप एग्जीक्यूटिव, मुंशी आदि रखे जाने के लिये जेम पोर्टल पर टेंडर निकाला गया था। जिसमें देशभर की 14 एजेंसियों ने ऑनलाइन टेंडर डाला।
तीन एजेंसियों की वैधता जरूरी
पहली बार टेंडर में तीन एजेंसियों की वैधता होनी जरूरी है।
लेकिन टेंडर कमेटी द्वारा तकनीकी बिड के मूल्यांकन में 14 में से 12 एजेंसी अयोग्य हो जाने के कारण बाहर हो गईं।
सिर्फ दो एजेंसी के रहने से यह टेंडर रद मान लिया गया।
अब निगम प्रशासन ने दोबारा टेंडर कराने का निर्णय लिया है।
अफसरों का कहना है कि नई चयनित एजेंसी उन आउटसोìसग कर्मचारियों को प्राथमिकता देगी जो यहां पहले से कार्यरत है।
उसके बाद जितने कर्मचारियों की जरूरत होगी, उतने ही एजेंसी से लिए जाएंगे।
होली के बाद जारी हो सकता है टेंडर
नगर निगम के मुख्यकर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा का कहना है कि जमानत धनराशि कम होना, अनुभव न होना आदि कारणों से 12 एजेंसी आयोग्य पाये जाने से अब दोबारा टेंडर निकाला जायेगा। तकनीकी बिड में तीन एजेंसियों का योग्य होना जरूरी है। ऐसी स्थिति में उनका फाइनेंशियल बिड का मूल्यांकन होगा। जिसमें से सिर्फ एक एजेंसी का चयन किया जायेगा.अधिकारियों की माने तो जेम पोर्टल पर एजेंसी के चयन के लिये एक बार फिर से टेंडर जारी किया जायेगा। यह टेंडर होली के बाद किसी भी दिन जारी हो सकता है। उम्मीद है कि इस बार जारी टेंडर में एजेंसियों का चयन कर लिया जायेगा।
जमानत धनराशि कम होना, अनुभव न होना आदि कारणों से 12 एजेंसी आयोग्य पाये जाने से अब दोबारा टेंडर निकाला जायेगा। होली के बाद टेंडर निकाला जा सकता है।
पीके मिश्रा, मुख्यकर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम प्रयागराज