प्रयागराज (ब्यूरो)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सैंड कलाकारों द्वारा बनाए गए राम मंदिर पर 11 हजार दीपों का दान किया साथ ही एक कुंतल पुष्प की वर्षा की गई। इसी के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष एवं गायिका स्वाति निरखी ने राम भजन सुनाया। महनगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल एवं पार्षद पंकज जायसवाल ने सपत्नीक आरती किया। रमेश केसरवानी ने सभी का स्वागत किया। सैंड आर्टिस्ट अजय गुप्ता द्वारा बनाए गए राम लला और राम मंदिर को देखने के लिए लोगों की भीड़ रही। बृजेश चौरसिया एवं पदुम जायसवाल ने आतिशबाजी की। इस मौके पर अनिल गुप्ता, आशुतोष सिंह, अभिषेक सक्सेना, पवन श्रीवास्तव, कीर्ति जायसवाल, निशि जायसवाल, पुष्कर कनौजिया, निशा सिंह, पूनम द्विवेदी, सिमरन चौधरी, अनामिका श्रीवास्तव, पूनम कुशवाहा, उज्जवल सचदेवा आदि उपस्थित रहे।
ज्वाला देवी में हुआ सुंदरकांड
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर में सिविल लाइंस में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। इसके बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन मंत्री डा.राममनोहर, प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह, प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य इंद्रजीत त्रिपाठी, शरद गुप्ता उपस्थित रहे। शाम को पूरा विद्यालय दीपों की रोशनी से जगमगा उठा।
हनुमत निकेतन से निकली शोभा यात्रा
हनुमत निकेतन हनुमान मंदिर सिविल लाइंस में हस्त निर्मित राम मंदिर मॉडल का अनावरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक लालू मित्तल ने बताया कि राम मंदिर मॉडल का अनावरण अतिथि रोहित रंजन अग्रवाल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा कल्याणी नंद गिरी एवं एडिशनल कमिश्नर पुष्पराज सिंह ने किया। आयोजक दीपक अग्रवाल ने भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया। शोभा यात्रा में वैष्णवी नंद गिरी की टीम ने भजन गाया। सिविल लाइंस में भ्रमण के बाद शोभा यात्रा संपन्न हुई। शाम को 11 हजार दीपक का दान हुआ। कार्यक्रम में पूर्व कुलपति डा.गिरीश त्रिपाठी, योगेश गोयल, प्रमोद बंसल, नीरज पांडेय, विपिन गुप्ता, मांगू सरदार, रमन जय हिंद, अमरिंदर सिंह, श्वेता मित्तल, बिल्डर दिनेश कुमार अग्रवाल, जितेंद्र केसरवानी, आलोक मालवीय, शशांक मित्तल, कुलदीप यादव, मंत्री सच्चिदानंद आदि उपस्थित रहे।
पेंशनर्स ने किया भजन कीर्तन
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व आईएएस आरएस वर्मा के नेतृत्व में हीरा वाटिका स्थित रामजानकी मंदिर में भजन कीर्तन एवं सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर डा.वीके श्रीवास्तव, पंडित रमेश पांडेय, पंडित राजकुमार, रामअजोर, रेखा वर्मा, अश्वनी द्विवेदी, लव वर्मा, मृत्युंजय सिंह, शांतनु, चंदन, रत्नेश, ममता, अखिलेश मौर्य, राधानाथ पांडेय, विक्रम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
त्रिशला फाउंडेशन ने किया कार्यक्रम
सेरेबल पाल्सी बच्चों के लिए काम करने वाली त्रिशला फाउंडेशन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया। साथ ही सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। डा.जितेंद्र जैन ने सेरेबल पाल्सी बच्चों के साथ राम लला की आरती की। इस मौके पर सचिव डा.वरिदमाला जैन, न्यासी रमाशंकर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
गुरुद्वारा में हुआ सबद कीर्तन
गुरुद्वारा तप स्थान पक्की संगत अहियापुर में सबद कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरजिंदर सिंह लाली, परमजीत सिंह बग्गा, लखविंदर सिंह, मनु चावला, मनजीत सिंह खालसा, जसविंदर सिंह नीटू, जसबीर सिंह, बंटी पुरी, सरदार पतविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।
चाय बिस्किट का वितरण
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चाय बिस्किट का वितरण किया। महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने कहा कि कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हम सबके लिए गौरव की बात है। इस मौके पर रोटरी क्लब की अध्यक्ष सीता अग्रवाल, रति तिवारी, नवीन अग्रवाल, जीतू केसरवानी, बृजेश अग्रवाल, दिव्य तिवारी, अभिषेक केसरवानी, पीयूष पांडेय, अभिषेक सुल्तानिया, आयुष गुप्ता, टीटू गुप्ता, प्रदीप तिवारी, महेंद्र बहादुर सिंह, संदीप करवरिया, विकास वैश्य, रानू अग्रवाल, नवीन सिंह, ओकासा कमाल, रजनीश, आदित्य पाठक आदि उपस्थित रहे।
गोल्डन हाईट में भंडारा का आयोजन
गोल्डन हाईट अपार्टमेंट चौफटका में सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर चंद्रप्रकाश अरोरा, राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, अशोक कुमार श्रीवास्तव, दिग्विजय सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सावन अरोड़ा, सपना श्रीवास्तव, मधु राय, अदिति त्रिपाठी, अतुल तिवारी, सूरज कुशवाहा, शिवाली अरोरा, स्वाति अरोड़ा, साधना उपाध्याय, धवल तिवारी, आशीष तिवारी, शशि उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
कटरा में निकाली गई शोभा यात्रा
भारद्वाज आश्रम से विहिप, कटरा व्यापार मंडल एवं श्रीरामलीला कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में शोभा यात्रा निकाली गई। पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह गौर और अवधेश चंद्र गुप्ता ने पूजन किया। ललित मोहन गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता, दिलीप चौरसिया, अनुराग जायसवाल, चंद्रजीत कुशवाहा, संजय श्रीवास्तव, शोभित, नवीन जायसवाल उपस्थित रहे। पनीर चौराहा कर्नलगंज स्थित हनुमान मंदिर में ऋषि केसरवानी, अशोक अग्रवाल, संजय मिश्रा, रवि गुप्ता, पंकज, संदीप, कुलदीप एवं वीरेंद्र ने हलुवा का वितरण किया।
समिया माई मंदिर में प्रसाद वितरण
कटघर स्थित समिया माई मंदिर में सुंदर कांड पाठ एवं प्रसाद वितरण किया गया। पार्षद पवन श्रीवास्तव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। इस अवसर पर रुचि गुप्ता, गौरीश अहूजा, राजीव टंडन, कुशाग्र श्रीवास्तव, विनोद सोनकर, संदीप चौहान, किशन केसरवानी, निखिल केसरवानी, भरत केसरी, पंडित विष्णु पांडेय, आलोक श्रीवास्तव, सूरज सोनकर, अंकित सोनकर आदि उपस्थित रहे। मां सिद्धेश्वरी काली मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती की गई। लक्ष्मीकांत मिश्रा, श्रुति, पूर्वी घोष, संध्या, सुमिता, कनिका आदि उपस्थित रहे।
स्ट्रीट वेंडरर्स ने मनाई दिवाली
स्ट्रीट वेंडर्स ने प्रदेश महामंत्री रविशंकर द्विवेदी के नेतृत्व में दिवाली मनाई। इस मौके पर विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, मेयर गणेश केसरवानी, पार्षद अमित सिंह, पंकज जायसवाल, बबलू रघुवंशी, संटी सरदार, रंजीत दास, इरफान अनस, मनोज सेट्टी, मुकेश सोनकर, शिखा खन्ना, लव सोनकर, मनोज शर्मा, संदीप आदि उपस्थित रहे।
शुआट्स में छात्रों ने निकाला जुलूस
नैनी स्थित शुआट्स में छात्रों ने जुलूस निकाला और जय श्रीराम के नारे लगाए। दोपहर में सैकड़ों छात्र इक_ा हुए। इसके बाद यूनिवर्सिटी परिसर में जय श्रीराम का नारा लगाते हुए जुलूस निकाला।
लोहा पार्क में अखंड रामायण का पाठ
वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह के नेतृत्व में अल्लापुर स्थित लोहा पार्क में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। साथ ही पूरी कालोनी में झंडा लगाया गया। सर्वोदयनगर, डंडिया, रामानंद नगर में भंडारा का आयोजन किया गया।