जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2020 के पेपर 2 का रिजल्ट जारी

एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालय होगा डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: स्टाफ सलेक्शन कमीशन यानी एसएससी की ओर से बुधवार को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा-2020 पेपर-2 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। परीक्षा में कुल 1070 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। जिसमें जनरल के 235, ओबीसी 461, एससी के 156, एसटी के 49 अभ्यर्थी शामिल है। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों के एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालय में डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसकी डेट जल्द ही जारी होगी।

14 फरवरी को आयोजित हुई थी परीक्षा

एसएससी की ओर से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा-2020 पेपर-2 की परीक्षा का आयोजन इसी साल 14 फरवरी को हुआ था। जिसमें पूरे देश में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के पेपर 1 व पेपर 2 के परफार्मेस को शार्टलिस्टिंग करने के बाद रिजल्ट जारी किया गया। एसएससी मध्य क्षेत्र के डायरेक्टर राहुल सचान ने बताया कि इसके बाद डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वेरीफिकेशन में जिन अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट सही पाए जाएंगे। उन्हें नियुक्ति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के अंक 22 जुलाई को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी अपने अंक देख सकेंगे। 11 अगस्त तक अंक अभ्यर्थियों के देखने के लिए उपलब्ध रहेगा।