शताब्दी वर्ष मना रहे यूपी बोर्ड में पहली बार दिखेगा ऐसा रिजल्ट
इंटर में यूपी बोर्ड से एग्जाम देने के लिए 26,09,501 स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड के लिए ये साल बेहद खास है। क्योंकि यूपी बोर्ड इस साल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। यूपी बोर्ड की स्थापना 1921 में ही हुई थी। ऐसे में 2021 बोर्ड के शताब्दी समारोह का साल है। ऐसे में पहली बार बोर्ड के इतिहास में भी होगा। जब बोर्ड का 10वीं व 12वीं का रिजल्ट भी 100 प्रतिशत होगा। इस तरह से देखा जाए तो शायद ही कोई बोर्ड ऐसा होगा। जो अपने 100वें साल का सेलिब्रेशन 100 प्रतिशत रिजल्ट के साथ मनाएगा।
कैंसिल होने के पहले से लग रहे थे कयास
कोरोना महामारी के कारण सीबीएसई, सीआईएससीई समेत कई स्टेट बोर्ड ने पहले 10वीं और फिर 12वीं बोर्ड परीक्षा को कैंसिल कर दिया था। ऐसे में यूपी बोर्ड की तैयारियों को लेकर पहले से ही 12वीं बोर्ड परीक्षा के भी कैंसिल किए जाने को लेकर कयास जारी था। ऐसे में गुरुवार की दोपहर सभी कयासों पर विराम लगाते हुए डिप्टी सीएम व शिक्षामंत्री डॉ। दिनेश शर्मा की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा निरस्त किए जाने के निर्णय लिए जाने की जानकारी दी गई। इस बार की 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सूबे में कुल 26, 09,501 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड की ओर से प्रमोट किए जाने के निर्णय के बाद सभी स्टूडेंट्स प्रमोट हो जाएंगे। हालांकि अभी प्रमोट करने के फार्मूला पर मंथन जारी है। इसको लेकर शासन में मीटिंग का दौर भी चल रहा है। गौरतलब है कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में सभी स्टूडेंट्स को पहले ही प्रमोट करने का फैसला बोर्ड की ओर से लिया जा चुका है।
बोर्ड परीक्षा फार्म भरने के लिए कई बार बढ़ी थी डेट
कोरोना महामारी के कारण इस बार शुरु से ही कई तरह की दिक्कतें सामने आयी थी। यही कारण था कि बोर्ड को भी 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने के लिए कई बाद डेट बढ़ाने पड़ी। जिसके बाद बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए फार्म भरने वाले 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स का आंकड़ा 56 लाख के करीब पहुंच सका। जबकि पहली बार फार्म भरने के लिए बनायी गई लास्ट डेट तक ये आंकड़ा 35 लाख के करीब तक ही पहुंचा था। ऐसे में अगर डेट नहीं बढ़ती तो, पहली बार यूपी बोर्ड में इतनी कम संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होते।
इंटरमीडिएट में स्टूडेंट्स
बालकों की संख्या 14,73,771
बालिकाओं की संख्या 11,35,730
टोटल स्टूडेंट्स की संख्या 26,09,501
10वीं में स्टूडेंट्स
बालकों की संख्या 16,74,022
बालिकाओं की संख्या 13,20,290
टोटल स्टूडेंट्स की संख्या 29,94,312