प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कमिश्नर संजय गोयल और डीएम संजय कुमार खत्री ने सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने कॉलेज में छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया और कार्यक्रम का शुरभारंभ किया। कमिश्नर ने मतदाता जागरुकता कार्यकमों के लिए डीएम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबका मतदान करना आवश्यक है। इससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा, जो भी वोटर है, वे अपना मतदान अवश्य करें तथा अपने परिवार तथा अपने आस-पास के लोगो को वोटिंग करने के लिए प्रेरित करे। डीएम ने कहा कि कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए 27 फरवरी को मतदान अवश्य करें। सभी लोग अपने परिवार सहित अन्य लोगो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इंसान के पास आजादी है कि वे स्वतंत्र होकर अपने मत का प्रयोग कर सकता है।

प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

इस अवसर पर किदवई गल्र्स इण्टर कालेज की छात्राओं ने गीत के माध्यम से लोगो को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर कमिश्नर व डीएम ने मतदाता जागरूकता अभियान में अच्छा कार्य करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा वहां उपस्थित लोगो को मतदान करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम शुभम श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक आरएस विश्वकर्मा, दिव्यांगजन अधिकारी नन्द किशोर सहित कालेज की प्रधानाचार्य के अलावा कालेज की छात्रा/छात्राएं उपस्थित रही। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत अनुपम परिहार एवं एकता तिवारी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया।

घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 80 साल से अधिक और दिव्यांगजन मतदाताओं के घर जाकर वोट दिलवाया जाएगा। जिन मतदाताओं ने अपना प्रपत्र-12 डी भरकर पोस्टल बैलेट से मतदान की इच्छा व्यक्त की है उनके लिए कार्यकम घोषित कर दिया गया है। उनके मतदान का दिनांक व समय-20, 21,व 22, 23 फरवरी को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रखा गया है। प्रथम चरण में 20 फरवरी को इलाहाबाद पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, 21 फरवरी को बारा, हंडिया, कोरांव, मेजा, करछना, प्रतापपुर में मतदान कराया जाएगा। प्रथम चरण में छूटे मतदाताओं का मतदान द्वितीय चरण में कराया जाएगा। जिसमें 22 फरवरी को इलाहाबाद पश्चिम, दक्षिण, उत्तरी, फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर शामिल हैं। 23 फरवरी को बारा, हंडिया, कोरांव, मेजा, करछना और प्रतापपुर में मतदान होगा।