शुक्रवार को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नगर निगम में बिके टेंडर फार्म
शहर में 22 कामों के लिए आज निकलेगा टेंडर, सोमवार को होगा फाइनल
1.60 करोड़ से शहर की सड़कों और गलियों का कायाकल्प किया जाएगा। नगर निगम के जनकार्य विभाग द्वारा सड़कों की मरम्मतीकरण, इंटरला¨कग, क्षतिग्रस्त नाले और नालियों से संबंधित 22 काम कराए जाएंगे। इसके लिए शुक्रवार को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में टेंडर फार्म बेचे गए। शनिवार को टेंडर जमा होंगे। सोमवार को टेंडर खुलेगा और उसके बाद काम शुरू होने की उम्मीद है।
कई वार्डो में कराया जाएगा काम
न्यायनगर कंहईपुर में तुलसी गार्डेन के सामने इंटरला¨कग, वार्ड एक सुलेमसराय, वार्ड चार जयंतीपुर, वार्ड 36 झूलेलाल नगर, वार्ड 68 सुल्तानपुर भावा और वार्ड 70 पूरा मनोहर दास की सड़कों की मरम्मत, चाका के गोती गांव में शंकर जी के मंदिर तक सड़क निर्माण, अतरसुइया में पजावा रामलीला मैदान के पीछे गली और ाली सुधार का काम होना है। जोनल कार्यालय अल्लापुर की मरम्मत और रंगाई-पुताई, गढ़ीकला मलिन बस्ती में आरसीसी रोड सुधार, रोशनबाग में इंटरला¨कग और गली सुधार, करेली पावर हाउस के पास सुलभ कांप्लेक्स से कुशवाहा डेयरी तक और कल्याणी देवी पार्क के पीछे ध्वस्त नालों का निर्माण, अल्लापुर में 60 रोड पर एटीएम से लेकर पुलिस चौकी तक इंटरला¨कग का काम कराया जाना है। गंगानगर में गौरव पब्लिक स्कूल के सामने इंटरला¨कग, लूकरगंज में चौफटका फ्लाईओवर तक सड़क एवं नाली सुधार, नयापुरवा में काली मंदिर से सड़क निर्माण, कूचाराय गंगा प्रसाद मोहल्ले में गलियों का निर्माण, दरियाबाद में जालपा देवी मंदिर तक गली और नाली का सुधार काम प्रस्तावित है। इसी प्रकार मीरापुर में ककरहा घाट नाले पर स्लैब का निर्माण, दरियाबाद में कटहरा मार्ग से नाला तक गली-नाली का सुधार, लूकरगंज में मछली बाजार तिराहे के समीप जलनिकासी की व्यवस्था, नई बस्ती कीडगंज में हीरा चाय वाले के बगल से गली एवं नाली, भुलई का पुरवा में गली और नाली सुधार से संबंधित काम होना है।