अंक सुधार परीक्षा में नहीं दिखा स्टूडेंट्स को रूझान

दो प्रतिशत भी नहीं पहुंची आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के कारण इस बार बोर्ड परीक्षा नहीं हो सकी। ऐसे में यूपी बोर्ड ने भी सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का निर्णय लिया और प्रमोट भी कर दिया। जिसके कारण पहली बार बोर्ड के इतिहास में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 99 प्रतिशत से अधिक रहा, लेकिन उसके बाद भी बोर्ड की ओर से अंक सुधार परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को मौका दिया गया। जिससे बोर्ड की ओर से दिए गए अंक से अगर कोई असंतुष्ट है, तो उसे फिर से परीक्षा देकर अपने अंक सुधारने का मौका मिल सके। बोर्ड की ओर से इसके लिए पहले 27 अगस्त और फिर स्टूडेंट्स की संख्या को देखते हुए 29 अगस्त तक का मौका दिया था। जिससे अधिक से अधिक संख्या में असंतुष्ट और ट्रिपलएक्स लिखे मार्कशीट वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सके। लेकिन उसका लाभ नहीं दिखा।

अंक सुधार परीक्षा में नहीं दिखाई दिलचस्पी

यूपी बोर्ड की ओर से अंक सुधार परीक्षा के लिए दिए गए मौके को लेकर बोर्ड परीक्षा में प्रमोट हुए स्टूडेंट्स ने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। ये हम नहीं, बल्कि अंक सुधार के लिए बोर्ड में आए आवेदन की संख्या बता रहे है। बोर्ड में 29 अगस्त तक आवेदन की संख्या कुल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के मुकाबले सिर्फ 1.4 प्रतिशत ही है। यानी यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा रजिस्टर्ड कुल स्टूडेंट्स की संख्या करीब 56 लाख थी। जिसमें से महज 79286 है। इसमें हाईस्कूल की अंक सुधार परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 37931 और इंटर की अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 41355 है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा की तरफ से अंक सुधार का मौका लेना स्टूडेंट्स को पसंद नहीं आया। बोर्ड की ओर से जारी अंक से लगभग सभी स्टूडेंट्स संतुष्ट है।

18 सितंबर से शुरू हो रही परीक्षा

यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई। 18 सितंबर से शुरू हो रही परीक्षा का समापन 6 अक्टूबर को होगा। बोर्ड की ओर से स्टूडेंट्स की संख्या को देखते हुए सभी जिलों में सेंटर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिससे परीक्षा के पहले सभी तैयारियां पूरी हो सके। साथ ही सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश भी जारी किए जा रहे है। जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।

अंक सुधार परीक्षा के लिए कुल 79286 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। स्टूडेंट्स की संख्या के हिसाब से तैयारियां शुरू कर दी गई है।

दिव्यकांत शुक्ला, सचिव, यूपी बोर्ड