प्रयागराज (ब्यूरो)। ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ कार्यालय से इस बार वीआईपी नंबरों की सीरिज यूपी 70 जीए कुछ दिन पहले शुरू हुई थी। 416 वीआईपी नंबरों में 55 विभिन्न नंबरों के लिए 80 के करीब वाहन मालिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 0007 नंबर को कीडगंज के रहने वाले नीरज ने एक लाख रुपये बुक कराया। 0011 नंबर के लिए बरेठी निवासी पवन सिंह ने पचास हजार रुपये में बुक किया। इस प्राइज में 0077 अनुराग मिश्रा, 0999 कुंवर गौरव सिंह, 1000 डी कुमार एंड कंपनी व अन्य लोगों ने बुक कराया। सबसे इंटरेस्ट की बात यह सामने आया कि जगराम चौराहा निवासी नवेंद्र कुमार द्विवेदी ने दो पहिया वाहन के लिए कई सीरिज में 0001 वीआईपी नंबर लेने के लिए कोशिश कर रहा था। लेकिन बोली अधिक लग जाने के चलते नहीं मिल पा रहा था। जिसके चलते वह नई बाइक तक नहीं ले पा रहा था। उसका कहना था कि जिस लिमिट बुकिंग प्राइज में यह वीआईपी नंबर मिल जाएगा। उस दिन ही वह नई बाइक लेंगे। हालांकि उनको जीए की नई सीरिज में बीस हजार में यह नंबर मिल गया है।
एक साल में एक करोड़ से अधिक की कमाई
आरटीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हर महीने वीआईपी नंबरों से विभाग को दस से पंद्रह लाख रुपये के बीच इनकम हो जाती है। ऐसे में बीते एक साल में विभाग ने एक करोड़ 39 लाख रुपये के करीब इनकम की है। जबकि इस बुकिंग की नियम से पहले यह कमाई दलालों व अन्य की जेबों में जाता था।
जीए की सीरिज के लगभग सभी नंबर बुक होने के साथ रजिस्ट्रेशन तक लगभग हो गए हैं। अब तीन से चार दिन बाद जीबी की नई सीरिज की शुरुआत होगी। जिसके लिए अभी वीआईपी नंबरों की बुकिंग शुरू नहीं हुई है।
वर्जन, डा। सियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रशासन