आगरा(ब्यूरो)। जानकारी के अनुसार शमशाबाद निवासी मनोहर शर्मा को अपनी ससुराल की तरफ से प्रॉपर्टी मिली थी। वर्तमान में वो सदर स्थित ससुराल में पत्नी गुडिय़ा और दो बच्चों के साथ रहते थे। मनोहर प्राइवेट नौकरी के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। मंगलवार शाम साढ़े चार बजे मनोहर शर्मा अपने जानकार प्रॉपर्टी डीलर अन्नू जाट के पास मिलने गए थे।

सिर में मारी गोली, मौके पर मौत
आसपास खड़े प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अन्नू जाट का ब्याज पर पैसे देने का भी काम है। मनोहर अन्नू प्रॉपर्टी के काम में साथ रहते थे। शाम को ऑफिस के अंदर बातचीत के दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ और अन्नू जाट ने मनोहर के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही मनोहर वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई।

कार्रवाई में जुटी पुलिस
डीसीपी सिटी विकास कुमार के अनुसार प्रापर्टी डीलर के ऑफिस में मनोहर नामक व्यक्ति की लाश मिली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचना दी है। ऑफिस का डीवीआर आरोपी लेकर भागा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हत्या की वजह का पता चल सकेगा। घर में एकमात्र कमाने वाले मनोहर की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
विकास कुमार, डीसीपी