आगरा. एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि न्यूज पेपर व अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पेड विज्ञापन देकर महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली के लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर हैलो गैंग धोखाधड़ी कर रहा था। गैंग को पकडऩे के लिए साइबर सेल की टीम को लगाया गया था। टीम ने ताजगंज पुलिस के साथ मिलकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी में सौरभ और कन्हैया निवासीगण रघुनाथपुरा पिनाहट हैं।

पूर्व में भी हो चुकी है पिनाहट मेें कार्रवाई
पिनाहट के जंगलों में पूर्व में भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है, जहां चंबल नदी के किनारे जंगल मेें चल रहे हैलो गैंग के दर्जनों सदस्यों को पूर्व में पुलिस जेल भेज चुकी है। ऐसे मेें मंगलवार को ताजगंज पुलिस दो और लोगों को गिरफ्तार किया है जो भोले-भाले लोगों से निजी कंपनी में नौकरी के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे।

वर्क फ्रॉम होम में मोटी सैलरी का लालच
पकड़े हैलो गैंग के सदस्यों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ठगी के लिए ऑनलाइन साइट पर विज्ञापन देते थे। इसमें वर्क फ्र ॉम होम, पार्ट टाइम जॉब, स्पा सर्विस, प्ले बॉय बनाने के नाम पर ठगी की जाती थी। गैंग 455 रुपए से लेकर 5500 रुपए का पैकेज ऑफर करता था। पहले येे 455 रुपए रजिस्ट्रेशन से शुरुआत करते थे। इसके बाद वो अधिक रुपए ठगते थे।

एक सदस्य मुहैया कराता था फर्जी सिम
गैंग का दूसरा सदस्य फर्जी सिम व खाता मुहैया कराता था। उन्होंने बताया कि उनके दो साथी रजत और अमन फरार हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, एक फर्जी रजिस्ट्रेशन और फर्जी आईकार्ड बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

फरार शातिरों को पकडऩे के लिए दबिश
ताजगंज पुलिस ने हैलो गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग के सदस्य बीहड क्षेत्र में सक्रिय होकर दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरी दिलाने, प्ले ब्वॉय बनाने के नाम पर ठगते थे। गैंग के दो सदस्य फरार हैं। पुलिस उनको पकडऩे के लिए दबिश दे रही है।

इस तरह जमा कराते थे रकम
शातिर ठगी की रकम पे टीम, गूगल पे, फोन पे और क्यूआरकोड स्कैन के जरिए रुपए जमा कराते थे। इस प्रकार की कुछ कंप्लेन एसएसपी कार्यालय में की गई हैं।

पुलिस ने की गैंग की गिरफ्तारी
- सौरव निवासी रघुनाथपुरा कस्बा पिनाहट, गैंग का सरगना।
-कन्हैया निवासी रघुनाथपुरा पिनाहट कस्बा, सरगना का राइट हैंड

गैंग के फरार सदस्य
-रजत, निवासी आगरा।
-अमन निवासी आगरा।

रजिस्टे्रशन के लिए रकम
455 रुपए
बरामदगी
मोबाइल फोन
02
फर्जी रजिस्ट्रेशन
01
फर्जी आईडी कार्ड
04


न्यूज पेपर व अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पेड विज्ञापन देकर देश के दूसरे राज्यों के लोगों को कंपनी मेें जॉब का लालच देकर धोखाधड़ी करते थे। गैंग को पकडऩे के लिए साइबर सेल की टीम को लगाया गया था। टीम ने ताजगंज पुलिस के साथ मिलकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है।
- सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी