आगरा। (ब्यूरो) आरबीएस कॉलेज की ओर से बिचपुरी कैंपस में दो वर्षिय योगा कोर्स संचालित किया गया था, जिसमें एक वर्ष का डिप्लोमा भी कराया जाता है। पहली बार इस कोर्स को वर्ष 2020 में शुरू किया गया था, किसी तरह वर्ष 2022 में एग्जाम कराए गए, लेकिन अभी तक सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है।

कोर्स के लिए जमा की थी फी 6 हजार
योगा कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट्स ने कॉलेज के खाते में बीस हजार रुपए फीस जमा की थी। ऑनलाइन एग्जाम कराने के बाद अभी तक प्रैक्टिकल नहीं कराया गया है। ऐसे स्टूडेंट्स कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

कोर्स तो हुआ था शुरू, अब नहीं पता
इस संबंध में कोर्स शुरू होने के दौरान डॉ। सीमा भदौरिया को एसओडी बनाया गया था, लेकिन करीब दो साल के बाद उनको हटा दिया गया, इसके बाद डॉ। रविन्द्र गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उन्होंने बताया कि वे भी छोड़ चुके हैं, वर्तमान में डॉ। राजवीर सिंह को विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



योगा कोर्स का एग्जाम दिया था, लेकिन अभी तक प्रैक्टिकल नहीं कराया गया है, एक साल का कोर्स था।
मनी आनंद, स्टूडेंट्स


फीस जमा हो चुकी है, कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है, फोन करने पर पता चलता है कि वे कॉलेज छोड़ चुके हैं।
अरुण


योगा कोर्स करने के लिए फार्म भरा था, प्रवेश के समय सब कुछ सही बताया गया था, लेकिन अब कोई सही जानकारी ही नहीं देता है।
अनुज, स्टूडेंट्स

योगा विभाग अभी ज्वॉइन किया है, कोर्स में कितने स्टूडेंट्स शामिल रहे हैं इसकी जानकारी नहीं है। पता होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, बुधवार को योग दिवस किया जाएगा। उसकी तैयारी की जा रही है।
-राजवीर सिंह, एचओडी योगा विभाग

भंडारे का आयोजन आज
आगरा: बुधवार को पालीवाल पार्क स्थित बाबा के मंदिर में मां पीतांबरा देवी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके उपलक्ष्य में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी राजा शर्मा और संजय ने दी।