एक महीने में 132 करोड़ रुपए की बिक्री
जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि दिसंबर मंथ में 132 करोड़ रुपए की शराब की ब्रिक्री की गई है। लास्ट के दो दिन 30 दिसंबर, 31 दिसंबर में करीब 16 करोड़ रुपए की बिक्री की गई है। एक दिन में सात करोड़ की शराब और बीयर की बिक्री हुई है, जिसमें अग्रेजी अलग-अलग ब्रांड की शराब के साथ देशी के अलावा बीयर भी शामिल है।
फिर बढ़ा गिफ्ट में शराब का चलन
न्यू ईयर के अवसर पर आगराइट्स ने खूब जाम झलकाए, एक दूसरे को सेलीब्रेट किया, वहीं, गिफ्ट में शराब का चलन भी पिछले वर्ष की अपेक्षा बढ़ा है। ऐसे लोग जो शराब से परहेज करते हैं, उन्होंने भी गिफ्ट में शराब एक दूसरे को शेयर की। वर्ष 2020 और 2021 में शराब की बहुत कम बिक्री रही, वर्ष 2022 और 2023 में ब्रिकी का ग्राफ दो गुना बढ़ा है।
जश्न पर लोगों ने खूब छलकाए जाम
न्यू ईयर के जश्न पर आगराइट््स ने खूब जाम झलकाए। इस मौके पर मनोरंजन के लिए लोगों ने खूब शराब पी, आंकड़े बताते हैं कि नव वर्ष पर एक दिन पहले अच्छी खासी बिक्री रही। बात करें अंग्रेजी शराब की तो लगभग 6 करोड़ रुपए की बिक्री हुई, वहीं एक करोड़ रुपए की बीयर और देशी शराब की बिक्री की गई। जाम छलकाने में अधिकतर युवा शामिल रहे, जिन्होंने होटल्स और रेस्टोरेंट्स में पहले से ही न्यू ईयर को सेलीब्रेट करने के लिए बुकिंग कराई थी।
पिछले साल का भी टूटा रिकॉर्ड
शराब की बिक्री को दिसंबर वर्ष 2022 में करीब 5 करोड़ रुपए की बिक्री रही, जोकि इस वर्ष दिसंबर की मंथ की अपेक्षा दो करोड़ अधिक है। पिछले कुछ वर्षों से शराब की बिक्री को लेकर कोविड़-19 के चलते लोग परहेज कर रहे थे। लेकिन न्यू ईयर के अवसर पर लोगों में खासा जोश और उत्साह देखने को मिला।
विभाग ने दिए अस्थाई लाइसेंस
आबाकरी विभाग की ओर से मॉडल शॉप और बार में बैठकर पीने की अनुमति है, वहीं रेस्टोरेंट्स और होटल्स में अस्थाई लाइसेंस भी जारी किए गए, जिससे शराब की बिक्री भी समान्य दिनों की अपेक्षा अधिक रही।
शराब की सेल
-एक दिन में अंग्रेजी शराब की लगभग बिक्री
8 करोड़ रुपए
-दिसंबर के महीने में शराब, बीयर की बिक्री
132 करोड़ रुपए
वर्जन
इस वर्ष शराब की खासी खरीदारी की गई है, अकेले दिसंबर मंथ में 132 करोड़ रुपए की अंग्रेजी और बीयर शराब बिकी, वहीं नए अस्थाई लाइसेंस भी जारी किए गए हैं।
नीरज कुमार द्विवेदी, जिला आबकारी अधिकारी
जिले में शराब की दुकानें
मॉडल वाइन शॉप
24
-अंग्रेजी शराब की दुकानें
247
-बीयर की शॉप
197