आगरा(ब्यूरो)। रविवार को क्रिकेट वल्र्ड कप का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा जहां एक ओर जमे हुए थे, वहीं दूसरी ओर ओपनर शुभमन गिल और उसके बाद विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ाती दिखी। कोहली 9 बॉल खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल सके। भारतीय पारी में कोहली ही ऐसे रहे जो शून्य पर आउट हुए। इसका लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट हुए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इंग्लैंड्स बार्मी आर्मी हैंडल से विराट कोहली का डक के साथ फोटो पोस्ट किया गया। इस पर मैसेज लिखा गया था 'जस्ट आउट फॉर अ मार्निंग वॉक'।
जो रूट हुए गोल्डन डक
वहीं भारतीय टीम की ओर से दिए गए टारगेट 230 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी बिखर गई। बल्लेबाज जो रूट शून्य पर आउट हुए। ऐसे में इंडियन फैन्स का कहां पीछे रहने वाले थे। जो फोटो विराट कोहली का डक के साथ पोस्ट किया गया था, उसी तरह की डक के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का फोटो लगाकर पोस्ट किया गया। एक्स पर ये पोस्ट 'दि भारत आर्मी' नाम के हैंडल से किया गया। इस पर मैसेज लिखा गया 'जस्ट आउट फॉर एन ईवनिंग वॉक'। इनके बाद बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स भी 10 बॉल खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हुए। 'दि भारत आर्मी' हैंडल से जो रूट की तरह बेन स्टोक्स के लिए भी ट्वीट किया गया। आखिरी में बल्लेबाजी करने आए मार्क वुड भी शून्य पर आउट हुए। आखिरी में इंग्लैंड के तीनों शून्य पर आउट होने वाले प्लेयर्स का फोटो डक के साथ पोस्ट किया गया, जिसमें मैसेज लिखा गया 'गुड नाइट'।
फेवरेट टीम के साथ समर्थन में जारी पोस्ट
सोशल मीडिया के हैंडल सिर्फ इंग्लैंड्स बार्मी आर्मी और दि भारत आर्मी से ही अपने फेवरेट टीम के लिए मोर्चा नहीं खोला गया है, बल्कि क्रिकेट ग्राउंड के इतर सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट का वल्र्ड कप चल रहा है। यहां बॉलिंग, बैटिंग, फील्डिंग की जगह पोस्ट, रीपोस्ट, क्वोट होते हैं। क्रिकेट में जीत-हार तय रन से होती है, वहीं सोशल मीडिया पर इसके साथ लाइक, रीपोस्ट आदि हैं।
क्या होता है डक और गोल्डन डक
क्रिकेट में जब भी कोई बल्लेबाज जीरो पर आउट होता है तो उसे डक पर आउट होना कहा जाता है। इसके अलावा अगर बैट्समैन पहली गेंद पर पवेलियन लौट जाता है तो उसे गोल्डन डक कहते हैं।
क्या होता है डायमंड डक
क्रिकेट के मैदान पर जब कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले ही आउट हो जाए तो उसे डायमंड डक कहा जाता है। इसके अनुसार बल्लेबाज जब नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ा होता है और रन लेते हुए बिना कोई गेंद खेले शून्य पर आउट हो जाता है तो वो डायमंड डक कहलाता है। इसके अलावा अगर बल्लेबाज वाइड गेंद पर स्टंप हो जाए तब भी वह डायमंड डक ही कहलाता है।
सिल्वर और ब्रॉन्ज डक भी
बिना रन बनाए जब बल्लेबाज दूसरी गेंद पर आउट होता है तो इसे सिल्वर डक कहते हैं। वहीं गोल्डन और सिल्वर की तर्ज पर ही ब्रॉन्ज डक टर्म का इस्तेमाल तब किया जाता है। जब खिलाड़ी अपनी पारी की तीसरी गेंद पर बिना रन बनाए आउट हो जाता है।
कहां से आया डक शब्द?
17 जुलाई 1866 को खेले गए एक क्रिकेट मैच के दौरान वेल्स के प्रिन्स शून्य पर आउट हो गए थे। इसके बाद अगले दिन अखबार ने यह हेडलाइन दी थी कि प्रिन्स 'डक्स एग' पर आउट होकर शाही पवेलियन लौट गए। इस हेडलाइन के बाद से ही क्रिकेट में डक काफी प्रचलित हो गया और शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी को गोल्डन, डायमंड, सिल्वर और ब्रॉन्ज डक की उपाधि दी जाने लगी।