आगरा(ब्यूरो)। खेरिया एयरपोर्ट से माल रोड शास्त्री चौराहे होते हुए अवंतीबाई चौराहे तक माल रोड के डिवाइडर की मरम्मत और रंगाई-पुताई के लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर आमंत्रित किए गए थे। 24.50 लाख से कार्य होना है। पांच जनवरी को टेंडर खोले जाने थे लेकिन इससे पहले ही दो जनवरी से कार्य शुरू करा दिए गए हैं। खेरिया मोड़ चौराहे से डिवायडर की मरम्मत और रंगाई-पुताई पहले ही करा दी गई है। ख्वाजा सराय के पास पीपल के पेड़ के पास चबूतरा आदि का काम कराया गया है। ईदगाह चौराहे के पास दीवारों की पुताई कराई गई है। इस तरह से बहुत सारे कार्य लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही करा दिए गए हैं। इससे कहीं न कहीं गड़बड़ी की आशंका जाहिर होती है।

पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कराए जाने वाले कार्य
कार्य &अनुमानित लागत
- बाईपास मार्ग के सेंट्रल वर्ज की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई कार्य - 4 लाख
- शाहगंज रेलवे क्रॉसिंग से अर्जुन नगर गेट मार्ग के सेंट्रल वर्ज की रंगाई-पुताई का कार्य -5 लाख
- खेरिया हवाई अड्डे से माल रोड शास्त्री चौराहे होते हुए अवंतीबाई चौराहे तक मार्ग के सेंट्रल वर्ज की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई का कार्य 24.50 लाख
- पुरानी मंडी से झलकारी बाई तिराहे तक सेंट्रल वर्ज की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई का कार्य 24 लाख
- पुरानी मंडी से झलकारी बाई तिराहे तक मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य 15 लाख
- एमजी रोड के सेंट्रल वर्ज की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई का कार्य - 33 लाख

क्वॉलिटी पर सवाल
जी-20 की तैयारियों को लेकर सरकारी विभागों की ओर से कई कार्य कराए जाने हैं। इसके लिए आनन-फानन में शॉर्ट नोटिस पर टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जी-20 प्रतिनिधिमंडल की प्रस्तावित विजिट फरवरी में प्रस्तावित है। ऐसे में जोरशोर से तैयारी चल रहीं हैं। लेकिन कार्यों को लेकर जिस तरह नियमों को ताक पर रखा जा रहा है, उससे क्वॉलिटी पर सवाल उठते हैं।


समय की कमी के चलते हमने अपनी टीम से कुछ कार्य करा दिए हैं। अब टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूरे कराए जाएंगे।
पीके शरद, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी