क्षेत्र में नाले और नालियां
वार्ड 88 में विकास के लिए प्रयास किए गए है, लेकिन क्षेत्र में नालियां और नालों में जलभराव रहता है, इससे गंदगी के हालात रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनियों से निकलने वाले पानी का प्रॉपर निकास नहीं है। इस कारण अक्सर गंदगी बनी रहती है। जो क्षेत्र में बीमारी का कारण भी बनती है।

कच्ची सड़कों पर नहीं इंटरलॉकिंग
नगर निगम द्वारा अपनी सीमा का दायरा इस बार को बढ़ाया गया है। वार्ड 88 में नए जनप्रतिनिधि के सामने कच्ची सड़कें और जलभराव, अतिक्रमण एक बड़ी चुनौती रहेगा।
हालांकि चुनाव का प्रचार कर रहे विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों की ओर क्षेत्र में विकास और लोगों की समस्या को दूर करने का दावा किया जा रहा है।

50 फिट की रोड 20 फिट में सिमटी
हाइवे से लेकर बाईंपुर, गणपति सिटी, केके नगर रोड वर्तमान में कागजों में 50 फीट का है, जो सिमट कर मात्र बीस फिट का रह गया है। मार्केट में दुकानदारों ने अपने काउंटर्स को आगे बढ़ाकर लगाया है। वहीं उनकी दुकानों के सामने ठेल, ढकेल वाले खड़े रहते हैं। जिससे चौपहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। केके नगर तिराहे पर नाली के ऊपर दस फिट का निर्माण कराया है, इसके चलते हाइवे से कॉलोनियों में आने वाले चौपहिया वाहन फंस जाते हैं, जो जाम का कारण बनते हैं।

बीते 5 साल में पार्षद का काम वार्ड में कैसा रहा?

खराब
25

बहुत अच्छा
52

औसत
64

अच्छा
70


3 काम जो आप वार्ड मेें चाहते हैं
-कॉलोनियों से निकलने वाले पानी की नहीं प्रॉपर निकासी
-क्षेत्र में कच्ची सड़कों से गुजरते हैं लोग
-बारिश के दिनों में जलभराव क्षेत्र की समस्या
-सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जाए


हो जाएं तैयार, आ रहे हैं हम आपके पास
आज दोपहर एक बजे महर्षिपुरम सिकंदरा



मुझे क्षेत्र से सपा से टिकट दिया गया है, लोगों के बीच जाने का मौका मिला है, उनसे बात की तो जन समस्याएं लोगों ने बताई हैं, महिलाओं को भी अब समाज मेें अपनी भूमिका खुद तय करनी होगी। क्योंकि वे सशक्त हैं। जानती हूं, चुनौतियां हैं मेरे सामने।
राधा यादव, पार्षद प्रत्याशी



क्षेत्र मेें समस्याएं हैं, पानी की निकासी होनी चाहिए, बिल्डर्स ने कॉलोनियों के प्लॉट काटकर बेच दिए लेकिन समस्या का स्थाई हल नहीं निकाला गया। आज लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं।
शिवराम यादव


गणपति सिटी के लिए आने वाली रोड पक्की है, लेकिन बहुत संकरी बनी हैं। इससे लोगों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ता है।
सुनील



वार्ड 88 में सफाई के लिए कुछ एक कॉलोनियों में ही वाहन आते हैं, जबकि कुछ लोग सिकंदरा मोन्यूमेंट के पास कचरा फेंक देते हैं।
रवि


क्षेत्र में ऐसे पार्षद को वोट करेंगे, जो योग्य हो। महिलाओं को आगे आना चाहिए, क्योंकि वे अच्छी तरह से समझती हैं, समस्याएं क्या हैं। मेरा वोट पढ़ी लिखी योग्य महिला को।
सीमा यादव


वार्ड में पानी की निकासी नहीं है, कॉलोनियों में गंगाजल की व्यवस्था नहीं है। बारिश के दिनों में क्षेत्र में नरकीय हालात बन जाते हैं। अतिक्रमण भी एक समस्या है।
अभिनव


कॉलोनियों में आवारा पशु आ जाते हैं, जो गार्डन पेड़, पौधों को नष्ट कर देते हैं। पार्क में सफाई की व्यवस्था नहीं है।
कमलेश, सीनियर सिटीजन


लोग जब कॉलोनियों से निकलते हैं तो हाइवे पर जाने के लिए रोड बहुत संकरा है, आने जाने वालों के लिए एक समस्या बनी रहती है।
एसपी सिंह बघेल, सीनियर सिटीजन