आगरा(ब्यूरो) थाना बाह स्थित बटेश्वर धाम मंदिर में श्रावण के द्वितीय सोमवार व सोमवती अमावस्या की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ रहती हैं। दर्शन करने वाले भक्त बटेश्वर धाम मंदिर शिव मंदिर आते हैं, जहां काफी भीड़ रहती है। इस भीड़ में बावरिया गैंग की महिलाएं आकर श्रद्धालु पुरुष व महिलाओं के पर्स, मोबाइल, चेन, मंगलसूत्र आदि भीड़ का लाभ उठाकर पार कर देती हैं।
दर्जनों वारदात को दे चुकीं हैं अंजाम
पिछले दो सावन के सोमवार में चोरी की दर्जनों घटनाएं हो चुकी है। इसमें महिलाओं को पूर्व में मंगलसूत्र बरामद कर जेल भेजा जा चुका है, मंगलवार को पूर्व की घटनाओं को ध्यान मेें रखते हुए थाना बाह पुलिस टीम द्वारा सतर्क दृष्टि महिला व पुरुष की सादे कपड़ों में ड्यूटी लगा कर उक्त चोरी करने वाली महिलाओं व पुरुषों की सुबह से तलाश व सतर्क नजर रखी गई थी, इसी क्रम में थाना बाह टीम ने पांच महिलाएं जो बावरिया गैंग की हैं, जो चिकसाना भरतपुर की रहने वाली व दो महिलाएं एटा की रहने वाली हैं। शक होने पर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।
मेले में गांजे की बिक्री
बाह थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने महिलाओं से पूछताछ की, उन्होंने बताया कि वे भीड़ वाले इलाकों में चोरी करने के साथ नशे की बिक्री का कारोबार भी करती हैं। उनके पास से पुलिस सात किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। वहीं उनके पुरुष साथी अगली घटनाओं पर लग जाते हंै, इसलिए कई बार पकड़े जाने पर बरामदगी नहीं होती है।
गैंग का मुखिया बनाता था प्लान
गैंग की महिलाओं ने बताया कि उनके साथी बुलंदशहर मध्य प्रदेश एवं राजस्थान से जेल जा चुके हैं, यह गैंग के मुखिया गुगली उर्फ बच्चू सिंह जो गिरफ्तार गुड्डी का पति है, वह प्लान तैयार करते थे। उसके गैंग में और भी कई अन्य लोग हैं, कई चार पहिया वाहन हैं, यहां चार पहिया वाहनों से आए थे, यहां भी बड़ी वारदात को अंजाम देना था, जिसमें करीब 30- 35 चेन, मंगलसूत्र पर्स व मोबाइल चोरी कर लेते।
पकड़ी गई महिलाएं
-गुड्डी देवी पत्नी बच्चू निवासी थाना चिकसान जिला भरतपुर राजस्थान
-गीता पत्नी कलुआ निवासी थाना चिकसान जिला भरतपुर राजस्थान 7
-सुमन पत्नी सनी निवासी थाना चिकसान जिला भरतपुर राजस्थान
-रेखा पत्नी स्व। राजकुमार निवासी थाना चिकसान जिला भरतपुर राजस्थान
-काली पत्नी अलीन निवासी थाना चिकसान जिला भरतपुर राजस्थान
-लक्ष्मी पत्नी महावीर निवासी थाना नगर जनपद एटा।
-सपना पत्नी विक्रम निवासी थाना नगर जनपद एटा