आगरा(ब्यूरो) थाना जगदीशपुरा में पीडि़त ने तहरीर दी कि उनकी पत्नी 22 जून को सुबह मॉर्निंगवॉक पर घूमने जा रहीं थी, तभी उनके साथ दो अज्ञात बाइक सवार युवक उनके गले से सोने की जंजीर तोड़ कर भाग गए। लुटेरों ने अपना फेस हैलमेट व मास्क से कवर किया था। बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। इस संबंध में थाना जगदीशुपरा में मुकदमा दर्ज किया गया था।

केस2
बाइक सवारों ने तोड़ ली चेन
दूसरी मामले मेें 29 जून को वादिया द्वारा थाना जगदीशपुरा में तहरीर दी गई कि पीडि़ता अपने घर से घूमने जा रही थी। तभी बाइक सवार दो व्यक्ति चेन तोड़ कर भाग गए। इस संबंध में थाना जगदीशपुरा में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। पकड़े गए मैनपुरी के युवकों ने बताया कि वे बाइक से सुबह शिकार की तलाश में निकलते थे।

केस3
हेलमेट से कवर किया फेस
थाना जगदीशपुरा पर तहरीर दी गई, शनिवार को 29 जून को चन्दन नगर बरगद पेड़ का चौराहा संपूर्ण डायग्नोस्टिक सेंटर के सामने दो लोग जो मोटर साइकिल पर थे, इसमें एक ने हेलमेट लगा रखा था और पीधे बैठने वाले ने अपने मुंह को काले कपड़े से कवर किया था। इस मामले में भी लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था।

चेकिंग के दौरान दबोचे लुटेरे
शनिवार सुबह एक सूचना के आधार पर पुलिस ने मीना बाजार मैदान के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस को बाइक पर दो युवक आते नजर आए, जो पुलिस का इशारा देखकर भागने की कोशिश करने लगे। दोनों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।

आपस में बांटते थे लूट की रकम
पुलिस टीम के पूछने पर आरोपी रोहित गिहार ने बताया कि वो और उसका साथी टिपेलन उर्फ अभय हम लोग बाइक से सुबह शाम टहलने वाली अकेली महिलाओं से चैन छीनकर भाग जाते हैं। लूट में मिले माल को भोगांव में रहने वाले राजू व निक्की उर्फ अनुभव को बेचकर मिले रुपयों को आपस में बांट लेते हैं।


महिलाओं को टारगेट करने वाले दो लुटेरों को अरेस्ट किया है, दोनों युवक मैनपुरी के रहने वाले हैं। जो मॉर्निंग वॉक पर जाने वाली महिलाओं से लूट करते थे।
सुरज राय, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस