आगरा (ब्यूरो)। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसीपी ट्रैफिक पुलिस अरुण चंद्रा, विशिष्ट अतिथि कॉनरेड्स के फादर रंजीत टोप्पो, वाइस प्रिंसिपल बोनेवेंचर टिग्गा एवं नरेंद्र तोमर मौजूद रहे। बालक वर्ग में फाइनल का मुकाबला सेंट एंड्रयूज और सेंट कॉनरेड्स के बीच खेला गया। जिसमें सेंट एंड्रयूज ने खिताबी जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फस्र्ट रनरअप सेंट कॉनरेड्स स्कूल एवं सेकेंड रनरअप एमडी जैन कॉलेज रहा। बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के बालिका वर्ग में फाइनल का मुकाबला होली पब्लिक स्कूल, सिकंदरा और सेंट एंथनी के बीच हुआ। इसमें सेंट एंथनी स्कूल ने खिताबी जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। फस्र्ट रनरअप होली पब्लिक स्कूल एवं सेकेंड रनरअप सेंट कॉनरेड्स स्कूल रहा।
इस कैटेगिरी में दिए गए अवॉर्ड
बालक वर्ग में उभरते बॉस्केटबॉल खिलाड़ी का खिताब कॉनरेड्स के अमित्युष को मिला और बालिका वर्ग में होली पब्लिक स्कूल की वर्णिका गुप्ता को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ बॉस्केटबॉल खिलाड़ी की ट्रॉफी बालक वर्ग में आयुष एवं बालिका वर्ग में शारिल और कनिका को प्रदान की गई। सर्वश्रेष्ठ बास्केटबॉल निशानेबाज की ट्रॉफी बालक वर्ग में भरत एवं बालिका वर्ग में हर्षिता को मिली। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन संजय तोमर, डायरेक्टर शम्मी तोमर, सेक्रेटरी जिला बॉस्केटबॉल संघ डॉ। हरि सिंह यादव, जॉइंट सेक्रेटरी जिला बॉस्केटबॉल संघ रीनेश मित्तल, प्रिंसिपल ज्ञानेंद्र कुमार, कॉर्डिनेटर नूपुर कुलश्रेष्ठ, मनप्रीत कौर, हर्षा शर्मा, नमन सिंह एवं समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। संचालन हर्षा शर्मा के द्वारा किया गया।
रेफरी की इन्होंने निभाई भूमिका
- राहुल सक्सेना
- हरेंद्र प्रताप सिंह
- दीपक कुमार
- सचिन दत्त जोशी
- आशीष वर्मा
- हिमांशु गुप्ता
- पंकज
- मनीष वर्मा
- कन्हैया
- अयंत राणा
- उमेश साहू