आगरा.(ब्यूरो)। नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत बाजारों को प्लास्टिक फ्री बनाने की कवायद की जा रही है। इसके तहत नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन की टीम बाजार में व्यापारियों को अवेयर करती है। इसमें व्यापारियों का भी नगर निगम की टीम को भरपूर सहयोग मिल रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की व्यापारी शपथ ले रहे हैं। खेरिया मोड़ स्थित अजीत नगर बाजार को शहर का पहला सिंगल यूज प्लास्टिक फ्र मार्केट घोषित किया गया है। नगर निगम एवं मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से सभी दुकानों में दो डस्टबिन रखे जा चुके हैं। मार्केट के सभी व्यापारियों ने नगरायुक्त को पत्र लिखकर प्रमाणित किया कि हम न प्लास्टिक का प्रयोग करेंगे और न ही किसी को करने देंगे।
दिलाई गई शपथ
मौके पर आईईसी एक्सपर्ट सरदार बलजीत सिंह द्वारा सभी को स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त की शपथ दिलाई गई। कपड़े के थैले वितरण किए। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडे, जेडएसओ रामू सागर, सरदार बलजीत सिंह, एसआई राजीव बाल्यान, मुकेश पाठक, विष्णु राजा, अजीत नगर बाजार कमेटी की ओर से संरक्षक अजय नोतनानी, अध्यक्ष राजेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मनोज नोतनानी, उपाध्यक्ष डीके गोयल, रंजन दुबे, नेकराम कुशवाहा, महामंत्री रितेश महाजन, मंत्री दिनेश अरोरा, कुलविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष योगेश बाल्यान, सह कोषाध्यक्ष रिंकू उपाध्याय, सुनील कुमार, मकबूल अहमद, संगठन मंत्री विनय भल्ला, पंकज यादव, शेर सिंह, भारती आदि मौजूद रहे।