आगरा(ब्यूरो)। घटना सोमवार सुबह 5.45 बजे की है। कुछ देर बाद बच्ची रोती हुई खून से लथपथ अपने घर पहुंची। बच्ची के सिर और शरीर से खून बहता देख परिजनों को समझने में देर नहीं लगी कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। काफी देर तक पूछने के बाद बच्ची ने घरवालों से पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। वहां पर खून ही खून फैला पड़ा था। थोड़ी देर में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में जमा हो गए। सूचना पर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा। बच्ची के शरीर और सिर पर चोट के निशान हैं।
पड़ोसी युवक पर लगाया आरोप
परिजनों ने बच्ची से पूछताछ के बाद घर के पास रहने वाले एक युवक पर आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है। परिजन बच्ची को लहूलुहान हालत में पहले जिला अस्पताल ले गए। जहां से उसे एसएन मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद लोगों में खासा आक्रोश है। घटना की खबर मिलते ही डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी को जल्द पकडऩे का आश्वासन दिया है।
बच्ची को मरा समझकर भागा दरिंदा
बच्ची से पूछताछ के बाद पता चला कि रेलवे लाइन के पास सुबह बच्ची शौच के लिए गई थी। बताया गया है कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले नंदन की पत्नी ने एक व्यक्ति को सुबह 4 बजे बैठे देखा था। आशंका है कि वही बच्ची को पकड़ कर झाडिय़ों में ले गया। वहां रेलवे की एक कोठरी भी है। जहां पर बच्ची के साथ दरिंदगी की। बच्ची चीखे नहीं इसके लिए आरोपी ने उसका मुंह बंद कर दिया। हैवानियत के बाद आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की कोशिश की। उसके सिर पर पत्थर से हमला किया। बच्ची को मरा समझकर भाग गया।
गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि घटनास्थल पर अराजक लोगों का जमघट रहता है। शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती। पूरे दिन वहां लोग शराब पीते हैं। पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा कर मामला शांत कराया। डिप्टी कमिश्नर विकास कुमार का कहना है कि आरोपी के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी मांगी। आश्वासन मिलने के बाद ही रोड को खोला गया।
अरेस्टिंग के लिए लगाई गईं 6 टीम
पीडि़त पक्ष की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। आरोपी की अरेस्टिंग के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाई गई हैं। बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.बच्ची हालत खतरे से बाहर है, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही घटना की पुष्टि की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक कराया जा रहा है।
-विकास कुमार, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, नगर जोन
सुबह बच्ची शौच को गई थी, उसके घर में शौचालय का काम चल रहा है, ऐसे में बच्ची शौच के लिए रेलवे ट्रेक के पास जंगल में गई थी, जहां एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है।
सचिन कश्यप, स्थानीय निवासी
हमने बच्ची को जंगल की ओर जाते देखा था, उसके हाथ में पानी की बोतल थी। कुछ देर बाद खून से लहूलुहान हालत में उसको घर की ओर जाते देखा गया। हम समझ रहे थे कि बच्ची कहीं गिर गई है।
जीशान कुरैशी, स्थानीय युवक