निगम में 560 प्रत्याशी मैदान में
मेयर पद के लिए 10 और 98 पार्षद पद के लिए 510 प्रत्याशी मैदान में हैं। मेयर पद के लिए मतगणना 22 चक्र और पार्षदों की मतगणना चार से छह चक्रों तक चलेगी। सबसे पहले काजीपाड़ा, घास की मंडी, नगला मोहन का परिणाम आएगा। इसके बाद अन्य वार्डों का। वहीं नगर पंचायतों में सबसे पहले जगनेर और स्वामीबाग, नगर पालिका परिषदों में बाह और अछनेरा शामिल हैं।
ईवीएम और बैलेट पेपर से वोटिंग
नगर निगम में इलेक्ट्रॉनिक वोङ्क्षटग मशीन (ईवीएम), नगर पंचायतों और नगर पालिका परिषदों में बैलेट पेपर से मतदान हुआ है। इस चुनाव में जिले में औसत मतदान 40 प्रतिशत है, जबकि नगर निगम में यह 37 प्रतिशत है। मतगणना में कुल 957 कर्मचारियों को लगाया गया है। मंडी के मुख्य द्वार के पास से बैरिकेङ्क्षडग की जाएगी। एक तरफ से प्रत्याशी व उनके एजेंट, दूसरी तरफ से मतगणना कर्मचारियों को प्रवेश दिया जाएगा।
मतगणना स्थल के 100 मीटर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
मतगणना स्थल के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल व तरल पदार्थ लेकर जाने पर रोक है। प्रत्याशियों व उनके एजेंट के मोबाइल को जमा करा लिया जाएगा। निर्धारित स्थलों पर पार्किंग सहित अन्य के बोर्ड लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
यह है प्रत्याशियों का विवरण
नगर निगम
मेयर पद के लिए 10
98 पार्षदों के लिए 510
छह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 45
75 सभासदों के लिए 265
पांच नगर पालिका परिषद के लिए 33
125 सभासदों के लिए 351
---------------------
वोटर्स की स्थिति
16.40 लाख जिले में कुल वोटर्स
8.92 लाख मेल वोटर्स
7.57 लाख महिला वोटर्स
इतने वोटर्स ने किया मतदान
निकाय कुल वोटर्स मतदान करने वाले वोटर्स
नगर निगम 1467794 544111
अछनेरा नगर पालिका परिषद 19030 12701
एत्मादपुर नगर पालिका परिषद 21722 13468
सीकरी नगर पालिका परिषद 29009 18479
बाह नगर पालिका परिषद 14342 8673
शमसाबाद नगर पालिका परिषद 26434 18023
किरावली नगर पंचायत 20636 15062
खेरागढ़ नगर पंचायत 18372 11708
जगनेर नगर पंचायत 11423 9042
फतेहाबाद नगर पंचायत 20374 11634
पिनाहट नगर पंचायत 15477 9000
स्वामीबाग नगर पंचायत 1738 1013
------------------
मतगणना की टेबलों का विवरण
नगर निगम : कुल 1259 बूथ, मेयर पद के लिए 60 टेबल, 98 पार्षद पदों के लिए 60 टेबल
पांच नगर पालिका परिषद
- अछनेरा, बूथ 25, अध्यक्ष की तीन, सभासदों की तीन
- एत्मादपुर, बूथ 27, अध्यक्ष की तीन, सभासदों की तीन
- फतेहपुरसीकरी, बूथ 30, अध्यक्ष की तीन, सभासदों की तीन
- बाह, बूथ 25, अध्यक्ष पद की तीन, सभासदों की तीन
- शमसाबाद, बूथ 27, अध्यक्ष पद की तीन, सभासदों की तीन
छह नगर पंचायत
- किरावली, बूथ 23, अध्यक्ष की तीन, सभासदों की तीन
- खेरागढ़, बूथ 23, अध्यक्ष की तीन, सभासदों की तीन
- जगनेर, बूथ 12, अध्यक्ष की दो, सभासद की एक
- पिनाहट, बूथ 18, अध्यक्ष की दो, सभासदों की दो
- फतेहाबाद, बूथ 26, अध्यक्ष की तीन, सभासदों की तीन
- स्वामीबाग, बूथ दस, अध्यक्ष की एक, सभासद की एक
------------
मेयर पद के उम्मीदवार
- हेमलता दिवाकर, भाजपा
- डॉ। लता, बसपा
- जूही प्रकाश, सपा
- लता कुमारी, कांग्रेस
- सुनीता, आप
- रामादेवी पाथरे, पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी
- सविता, आजाद समाज पार्टी कांशीराम
- सुजाता, जन अधिकार पार्टी
- कमलेश, निर्दलीय
- सरोज, निर्दलीय