तीन दर्ज से अधिक कंपनी एक्टिव
शहर में बाहर से सामान लाने एवं जिले से सामान बाहर ले जाने के लिए तीन दर्जन से अधिक ट्रांसपोर्ट कंपनियां काम कर रहीं हैं। इन ट्रांसपोर्ट कंपनियों से शहर के सैकड़ों वाहन चालक जुड़े है, वहीं दो दर्जन से अधिक इनके ऑफिस और गोदाम शहर में है। यह ट्रांसपोर्टर्स ही पूरे शहर में उद्योगों से जुड़े माल के साथ ही कृषि उपज को बाहर लाने-ले जाने का काम कर रहे है।

अतिक्रमण से ट्रांसपोर्टस भी परेशान
नेशनल हाईवे स्थित आईएसबीटी बस अडड़े के पास ट्रांसपोर्ट के ऑफिस हैं, जहां वाहन चालक कहीं भी अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। इससे मार्केट में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं ट्रांसपोर्टस भी परेशान है, वहीं ट्रांसपोर्ट नगर में किसी न किसी कार्य से आने वाले इनके वाहनों के कारण हमेशा ही आवागमन बाधित होता रहा है। ऐसे में इसे व्यवस्थित करने के लिए शहर में लंबे समय से जगह-जगह बने ट्रांसपोर्ट नगर को हाईवे स्थित टीपी नगर में शिफ्ट करने आदेश दिए गए थे। प्रशासन द्वारा इसके लिए 3.5 किमी में जमीन भी आवंटित की जा चुकी है, लेकिन अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

20 पार्कि ग, एक पार्क पर अतिक्रमण
प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में वाहनों को खड़ा करने के लिए करीब 20 पार्किंग बनाई गई हैं। व्यवसाय को व्यवस्थित करने के लिए नए बसस्टैंड के पास जमीन आवंटित की गई है। इस पर प्रशासन को पूरे ट्रांसपोर्ट नगर का विस्तार करना था, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है। आलम यह है कि यह जमीन अब धीरे-धीरे अतिक्रमणकारियों के निशाने पर आ गई है। हाईवे किनारे बने पार्क पर अवैध कब्जे को मुक्त नहीं कराया जा सका।


ट्रांसपोर्ट नगर का विकास होने से न केवल इससे जुड़े लोगों को राहत होगी, बल्कि आमजन को भी शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों से लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
बीरेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट चेंबर



बस स्टैंड के पास होने से माल लेकर आने वाले तमाम भारी वाहन बाईपास से सीधे यहां आते हैं, इससे रोड क्षतिग्रस्त है, अक्सर जाम के हालात बने रहते हैं।
सिद्धार्थ शर्मा, होटल व्यवसाई



सड़क पर बने ट्रांसपोर्टर के गोदाम में वाहन हाईवे से पहुंचते है। ऐसे में यहां पर हर समय जाम लगा रहता है। ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं है, नगर निगम की भी अनदेखी है।
अभिनाश कटारा, व्यापारी



ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार अभियान चलाया गया है, एक बार फिर से कार्रवाई की जाएगी।
सुरेन्द्र प्रसाद यादव, अपर आयुक्त नगर निगम


-ट्रांसपोर्ट नगर का एरिया
-3.45 किलो।
-ट्रांसपोर्ट नगर में कुल पार्किंग
20
-ट्रांसपोर्ट नगर में पार्क
01