आगरा(ब्यूरो)। जी-20 की तैयारियों को लेकर नगर निगम, एडीए सहित अन्य विभागों को भी कार्य सौंपे गए हैं। प्रतिनिधिमंडल के रूट पर कुल 283 दुकानें हैं, जिसमें 100 दुकानों पर रंगाई-पुताई व 50 पर बोर्ड लग चुके हैं। भ्रमण मार्ग में आने वाले अन्य मकानों का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। बंद स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जा रहा है। कुत्तों और बेसहारा गोवंशी को पकड़ा जा रहा है, जबकि रोड और फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है।

इसको लेकर नगर निगम की टीम की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में आयोजित बैठक में कमिश्नर अमित गुप्ता ने कहा था कि वीआईपी रोड के किनारे जो भी सरकारी भवन आ रहे हैं। उन सभी को एक ही रंग में रंगा जाए। विभाग की ओर से इसको लेकर भी कवायद शुरू कर दी गई है। वहीं, माल रोड पर सड़क किनारे पेड़ों की छंटनी शुरू हो गई है।

मैराथन और रन फॉर जी-20 होगा
बैठक में बताया गया कि 19 जनवरी को मैराथन और 21 को रन फॉर जी-20 का आयोजन होगा। दोनों आयोजन में 10 हजार से अधिक लोग शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। मैराथन एकलव्य स्टेडियम से शुरू होकर ताजमहल, लाल किला से स्टेडियम पर पहुंचकर समाप्त होगी। दयालबाग डीम्ड यूनिवर्सिटी व डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सहयोग से सांस्कृतिक आयोजन होंगे।

अंतिम सदन में पास होगा जी-20 का बजट
नगर निगम का विशेष सदन 16 जनवरी को होगा। दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले सदन में जी-20 के प्रतिनिधिमंडल के आगमन की तैयारी पूरी करने को लेकर बजट रखा जाएगा। मेयर नवीन जैन के कार्यकाल का यह अंतिम सदन होगा।