आगरा(ब्यूरो)। ऐसा नजर आ रहा था कि सब कुछ फिल्मी है। आग की भीषण लपटों के बीच से निकलती महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन को देख सभी लोग दंग रह गए। लोग अलग-अलग एंगल से इसे अपने कैमरे में कैद कर रहे थे। यह नजारा आईएसबीटी स्थित रेलवे टै्रक का है।

पटरी के किनारेे कूड़े के पहाड़ में लगी आग
आईएसबीटी और आरटीओ के बीच से एक सड़क रेल की पटरी के किनारे से गुजरती है। जहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं, वहीं वाहनों का आवागमन भी लगा रहता है। ट्रेन की के किनारे कचरे का ढेर बना है, शनिवार को अचानक कचरे के ढेर में आग लग गई। आग लगने से आसपास मार्केट के दुकानदार मौके से भाग निकले, वहीं रोड से गुजरने वाले वाहनों ने भी अपना रास्ता बदल दिया, इससे वाहनों को आग की लपटों से बचाया जा सके।

आग ने धारण किया विकराल रूप
रेल की पटरी के किनारे लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। आग को देख आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर डायल 100 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग से निकले धूंए का गुबार पांच किलो मीटर दूर से भी नजर आ रहा था। हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालक आशंका व्यक्त कर रहे थे कि ट्रांसपोर्ट नगर मेें किसी दुकान में आग लगी है। भावना एस्टेट, किंग्सकाउंटी और गनपति अपार्टमेंट में रहने वाले लोग धुंए के गुबार को देख टीपी नगर की ओर किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रहे थे।

अचानक लपटों के पास से गुजरी ट्रेन

ट्रेन की पटरी के पास आग की लपटों को देख लोग हैरान थे, इसी बीच करीब 4.7 बजे एक ट्रेन दिल्ली की ओर से राजामंडी स्टेशन की ओर जाती देखी गई। आग की लपटें ट्रेन को छू रहीं थी, खिड़की पर बैठी सवारियां वहां से हट गईं, सवारियों को लग रहा था कि ये आग कहीं ट्रेन में तो नहीं लगी, लेकिन कुछ ही देर में सब स्पष्ट हो गया।

लापरवाही से हो सकता था हादसा
इंटर स्टेट बस अड्डे, आईएसबीटी के ठीक पीछे रेल की पटरी के किनारे लगातार कचरा फेंका जा रहा है, जहां कचरे का बड़ा पहाड़ बनकर खड़ा हो गया। शनिवार को किसी शरारती व्यक्ति ने कचरे के ढेर में आग लगा दी, इससे आग की लपटें धीरे-धीरे पूरे कचरे में फैल गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि पास में ही रेल की पटरी और आरटीओ का मार्केट बना है। आईएसबीटी स्थित रेल पटरी के निकट आग की लपटों को देख प्रत्यक्षदर्शियों पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की सूचना दी, लेकिन आग लगने के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेडकर्मी मौके पर पहुंचे, इसके बाद ही आग पर काबू पाया गया।


आग की लपटें ट्रैन को छूकर गुजर रही थीं, इस दौरान ट्रेन की स्पीड काफी तेज थी, इससे आग की लपटों के संपर्क से दूर रही। बड़ा हादसा हो सकता था।
सोरभ चतुर्वेदी, प्रत्यक्षदर्शी


रेल की पटरी के किनारे काफी समय से कचरा पड़ा है, ट्रांसपोर्टनगर मेें सफाई करने वाले कर्मचारी आसपास से कचरा जमा करने के बाद यहां फेंक जाते हैं।
जीशान अहमद, प्रत्यक्षदर्शी


सफाईकर्मी क चरे में आग लगा देते हैं, पहले वे एक जगह कचरा जमा करते रहते हैं, जब वो अधिक हो जाता है तो उसमें आग लगा देते हैं।
गोविंद, दुकानदार