आगरा(ब्यूरो)। शहर में एक घंटे की बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से तो राहत दिला दी, लेकिन जलभराव ने लोगों को परेशान कर दिया। मानसून से पहले नगर निगम द्वारा बारिश में जलभराव रोकने के लिए नालों की तलीझाड़ सफाई करने का दावा किया गया। मंगलवार को बारिश ने दावों की हकीकत बयां कर दी। पूरा शहर तो छोडि़ए गुरु तेग बहादुर कॉलोनी जहां पर मेयर का आवास है, वहां पर बारिश में जल भराव हो गया। कॉलोनी में पानी भर गया। स्थानीय लोगों ने कॉलोनी की हकीकत को वीडियो बनाकर बयां किया। कॉलोनी में पानी भरने पर आसपास की बस्तियों के बच्चे उसमें तैराकी करते दिखाई दिए।
नाले के पानी के साथ सड़क पर कचरा
कमर्शियल एक्टिविटीज का हब बिजलीघर स्थित शिवाजी मार्केट में नाले का पानी घुस गया। बारिश के बाद बिजली घर चौराहे पर नाला काजीपाड़ा उफन गया। नाले का पानी सड़क पर आने से बिजली घर पर बाढ़ जैसे हालात दिखाई दिए। नाले के पानी के साथ कूड़े के ढेर सड़क पर आ गए। बारिश का पानी शिवाजी मार्केट की दुकानों में घुस गया। कई फीट पानी भर गया। दुकानों में पानी भरने से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। दुकानदार मनोज भाटिया का कहना है कि अभी तो मानसून की शुरुआत है। पहली बारिश में ही दुकानों में पानी आ गया। आने वाले दिनों में और बरसात होगी तो दुकानदारों के लिए मुश्किल हो जाएगी। नगर निगम द्वारा आज तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
एमजी रोड बन गया तालाब
नगर निगम के सामने एमजी रोड भी बारिश में तालाब बन गई। सूरसदन तिराहे पर पानी भर गया। नगर निगम का गेट भी पानी से लबालब हो गया। पानी भरने से रोड पर जाम की स्थिति बन गई। बारिश बंद होने के एक घंटे बाद भी पानी की निकासी नहीं हो सकी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
भीगते हुए लौटे स्कूली बच्चे
दोपहर में स्कूल की छुट्टी के समय पर बारिश शुरू हुई। ऐसे में स्कूल से घर लौटने वाले अधिकतर बच्चे भीगते हुए घर पहुंचे। इस दौरान बच्चों ने बारिश को खूब एंज्वॉय भी किया तो वहीं स्कूल बैग भीगने से उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
कई जगह लगा जाम
शहर में जलभराव के चलते कई जगह जाम लग गया। सड़कों पर पानी भरा होने के चलते वाहन बंद हो गए। इसके चलते पीछे से आ रहे वाहनों की कतारें लग गई। जलभराव के बीच जाम लगने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
आज भी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार सात जुलाई को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बारिश से टेम्प्रेचर में गिरावट दर्ज की गई। मैक्सिमम टेम्प्रेचर 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई, जो सामान्य से दो डिग्री कम थी। मिमिनम टेम्प्रेचर 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शहर में जोन वाइज नालों की संख्या
जोन कुल नाले
हरीपर्वत 121
लोहामंडी 93
छत्ता 94
ताजगंज 102
शहर में इतने मीटर हैं नाले
जोन नाले
हरीपर्वत 91350
लोहामंडी 99280
छत्ता 73500
ताजगंज 83300
नोट:::आंकड़े मीटर में।
नाला सफाई में लगे संसाधन
10 बढ़ी चेन मशीन (पोकलेन)
13 छोटी और मझोली चेन मशीन
12 जेसीबी
20 लोडर
20 ट्रैक्टर ट्रॉली
250 कर्मचारी
पिछले वर्षों में सीवर डे्रनेज के लिए बनी योजनाएं
- वेस्ट जोन में सीवर लाइन बिछाई जा रही है। अमृत योजना के तहत करीब 395 करोड़ की लागत से 251 किमी सीवर लाइन बिछ रही है।
- स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में जलभराव और सीवर की समस्या के निस्तारण के लिए आगरा स्मार्ट सिटी योजना के तहत करीब 135 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
- ताजमहल के गंदे नाले के सुधार और आसपास होने वाले जलभराव को रोकने के लिए आगरा स्मार्ट सिटी ने पूर्वी गेट नाले पर करीब 26.10 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
- शहर में खुले में बह रहे नालों को टेप करने के लिए जल निगम ने करीब 1400 करोड़ रुपए की योजना बनाई।
यहां हो चुके हैं पूर्व हादसे
- 2021 में ताजगंज में बारिश के दौरान एक मासूम बालिका की मौत
- 2019 में लंगड़े की चौकी पुलिया पर नाले में समा गया था मासूम
- 2018 में कोठी मीना बाजार नाले में एक साइकिल सवार गिरा था
- 2017 में काजीपाड़ा नाले में मां के साथ जा रहा बच्चा गिर गया था
शहर में जलभराव के प्वॉइंट
जोन स्थायी अस्थायी कुल
छत्ता 07 04 11
हरीपर्वत 00 12 12
ताजगंज 08 08 16
लोहामंडी 04 03 07
यहां हुआ जलभराव
ट्रांसपोर्ट नगर, पीपी नगर, आवास विकास, बिजलीघर, रोशन मोहल्ला, शिवाजी मार्केट, नाला काजीपाड़ा, महावीर नाला, गोकुलपुरा, सुंदरपाड़ा, नगला मोहन, केदार नगर, शंकरगढ़ की पुलिया, आजमपाड़ा, साकेत कॉलोनी, हसनपुरा, तोता का ताल, राजामंडी, कैलाशपुरी रोड, आवास विकास कॉलोनी, शास्त्रीपुरम, उखर्रा, इंद्रापुरम, शमसाबाद रोड, यमुना किनारा, बल्केश्वर, न्यू आगरा, दयालबाग, एमजी रोड, सूरसदन, सेंट जॉन्स, राजामंडी बाजार, एमजी रोड, टीपी नगर, लॉयर्स कॉलोनी, खंदारी, सूरसदन, राम नगर कॉलोनी चर्च रोड, बल्केश्वर, लंगड़े की चौकी, पीर कल्याणी, दयालबाग, न्यू आगरा, नगला पदी, सिकंदरा, कैलाशपुरी रोड, तोता का ताल, सेंट जॉन्स, गोकुलपुरा, अशोक नगर, आवास विकास, शास्त्रीपुरम, दहतोरा, मानस नगर, साकेत कॉलोनी, केदार नगर, शंकरगढ़ की पुलिया, आजमपाड़ा।
काजीपाड़ा पुलिया को तोड़कर बड़ा किया जा रहा है। इसके साथ ही शिवाजी मार्केट के पास से गुजर रहे नाले में चैंबर बनवाया जा रहा है, जिससे पानी नाले में चला जाए। बारिश काफी तेज हुई थी। एक घंटे में शहर में अधिकतर स्थानों पर जलभराव खत्म हो गया था।
डॉ। अतुल भारती, नगर स्वास्थ्य अधिकारी