आगरा(ब्यूरो)। घटना थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित बसई चौकी की है। यहां दिल्ली से एक पर्यटक कार से ताजमहल घूमने के लिए आया था। वहीं दूसरी ओर सावन के दूसरे सोमवार को लेकर परिक्रमा चल रही थी। बताया गया है कि पर्यटक की कार एक परिक्रमार्थी से टच हो गई, इसी बात पर अन्य परिक्रमार्थी गुस्से से आग बबूला हो गए। उन्होंने कार सवार पर्यटक से गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर कार सवार पर्यटक ने अपनी कार साइड से खड़ा कर दिया, पर्यटक को अंदेशा था कहीं उसकी कार से तोड़-फोड़ न हो जाए।
पर्यटक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
शहर में ताजमहल दर्शन को आने वाले पर्यटकों का स्वागत कर उनकी हर सुविधा का ध्यान रखा जाता है। लेकिन यहां दिल्ली से आए एक पर्यटक के साथ हददर्जे की अभद्रता की गई। पर्यटक की गलती भी कुछ ऐसी नहीं थी कि उसे बर्बता से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। वो बचने के लिए एक पेठा स्टोरी की दुकान में घुस गया, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए। लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की गई। इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
थाने पर नहीं की कंप्लेन
अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि वो वीडियो कहां का है और जिसके साथ मारपीट की जा रही है, वो पर्यटक है या नहीं इसका भी अभी तक पता नहीं लग सका है। पास में ही बसई चौकी, वहीं कंट्रोल रूम पर भी इस संबंध कंप्लेन नहीं की गई है।
पयर्टकों से पूर्व में भी हो चुकी है मारपीट
21 मार्च, 2023
-जापान से आगरा ताजमहल देखने आए पर्यटक से टैक्सी चालक ने की मारपीट, पर्यटक से उसके रुपए भी छीने, पुलिस ने अरेस्ट कर की कानूनी कार्रवाई
25 जनवरी, 2023
-आगरा में पर्यटक मंत्री के परिचित से लूट कर फंस गई पुलिस, मारपीट कर छीने थे 28 हजार रुपए, दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों को किया गया सस्पेंड।
19 फरवरी, 2023
-ताजमहल में भीड़ प्रबंधन के नाम पर दिल्ली के पर्यटकों से की मारपीट, सीआईएसएफ के जवानों ने पर्यटक से किया था खराब व्यवहार, सवालों के घेरे में रही सीआईएसएफ।
4 अक्टूबर, 2021
-फतेहपुर सीकरी में महिला पर्यटक से गाइड ने की थी छेड़छाड़, महिला पर्यटक ले बेड टच का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर भी लिया संज्ञान।
5 सितंबर, 2022
-ताजमहल परिसर में महिला पर्यटक से की धक्का-मुक्की, युवक का सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई।
12 अगस्त, 2022
-आगरा फोर्ट में महिला सुरक्षाकर्मी ने पर्यटक को मारे चांटे, पीडि़त पर्यटक ने की मामले की शिकायत, लाइन से बाहर आने पर मारे थे चांटे।
ये गलत है, बाहर से आगरा आने वाले पर्यटक अपने मन में एक अलग छवि लेकर जाते हैं, इसका हम सबको ध्यान रखना होगा। उनका स्वागत करना चाहिए।
एम दुग्गल, होटल मैनेजर
देश-विदेश में आगरा घूमने आने वाले पर्यटक इसे मोहब्बत की नगरी मानते हैं, ऐसे में गलत मैसेज जाता है। मेहमानों का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है।
सिद्धार्थ शर्मा, होटल प्रबंधक