आगरा. एसएसपी ऑफिस को हाल ही में पुलिस लाइन में शिफ्ट किया गया है। यह निर्णय पब्लिक की सुविधा को ध्यान में रख लिया गया था, क्योंकि अधिकतर जांच से जुड़े विभाग पुलिस लाइन में बनाए गए हैं, ऐसे में फरियादियों को इधर से उधर नहीं भटकना पड़ता है। सोमवार को विभागों में स्थिति जानने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा रियल्टी चेक किया गया। इसमें अधिकतर विभागों के प्रभारी नदारद मिले।
2. 18 बजे
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ मिला खाली
पुलिस लाइन स्थित दूसरी मंजिल पर बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ में प्रभारी गायब मिले, वहीं सहयोगी पुलिसकर्मी भी नहीं थे। ऐसे कार्यालय का मुख्य गेट खुला था, कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज भी हैं।
2.23 बजे
महिला सहायता प्रकोष्ठ मिला बंद
पुलिस लाइन स्थित महिला सहायता प्रकोष्ठ में बाहर से ताला लटका देखा गया, जब कार्यालय के दरवाजे को खोला गया तो भीतर से बंद किया गया था, काफी कोशिशों के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। ऐसे में कार्यालय में कार्य से आने वाले लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
2. 32 बजे
दरवाजा बंद, अंदर कोई नहीं
पुलिस लाइन स्थित दंड शाखा प्रकोष्ठ के दोनों दरवाजों को बंद किया गया था, जबकि अंदर की लाइट खुली थी। लेकिन दरवाजे की भीतर कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था। ऐसे में कार्य से कार्यालय में आने वाले विभागीय कर्मचारियों को भी लौटना पड़ा।
3.00 बजे
कार्यालय में रिकॉर्ड मेंटेन
पुलिस लाइन स्थित कार्यालय स्थित पासपोर्ट कार्यालय में जनपद का रिकॉर्ड मेंटेन किया जाता है। कार्यालय में चार सीटें थीं, एक ही पुलिसकर्मी की मौजूदगी रही, प्रभारी के बारे में पूछने कुछ नहीं बताया गया। यहां कार्य से आने वाले लोगों को प्रभारी को इधर-उधर पूछते रहे।
3.23 बजे
विधि प्रकोष्ठ में सभी रहे मौजूद
पुलिस लाइन के दूसरे मालय पर विधि प्रकोष्ठ विभाग है, जहां प्रभारी जयवीर सिंह अपनी टीम के साथ कार्यालय में कार्य करवाते नजर आए, उनके द्वारा कार्य को लेकर दिशा निर्देश देते हुए भी देखा गया।
आज वीआईपी को लेकर पुलिसफोर्स की डयूटी लगाई गई थी, वहीं कार्यालय के भी अधिकांश कर्मचारियों को लगाया गया था।
-विकास कुमार, एसपी सिटी