आगरा(ब्यूरो)। फ्रेशर्स पार्टी में फ्रेश फेस का खिताब लेविस चौधरी ने जीता। फस्र्ट रनर अप विशाखा रहीं। वहीं सेकंड रनर अप सिमरन कुमारी रहीं। मार्गों साबुन की ओर से रैंप वॉक व क्विज कॉन्टेस्ट में स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। वहीं प्रो-ईज सेल्फी विनर हर्षिता रहीं। हïमदर्द साफी की ओर से आयोजित फैशन शो में प्रतिभागियों ने जमकर अपना जलवा बिखेरा।
क्विज कॉन्टेस्ट हुआ आयोजित
रैंप पर फिल्मी गानों की धुन पर वॉक कर अपनी अदाओं से ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित किया। खुशबू परमार इसमें विजेता बनीं। प्रतियोगिता में साहिल वर्मा, आनंद कुमार, आदि ने अलग-अलग एक्टिविटी में भाग लिया। निर्णायक मंडल की ओर से आशा कौशिक, दीपक कुशवाह, शैली उपाध्याय ने विनर घोषित किए। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर केपी सिंह व मंजू रानी ने बताया कि इस तरह की एक्टिविटी स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छी रहती हैं। स्टूडेंट्स एक दूसरे को एक्टिविटी के जरिए जानने का मौका मिला। स्टूडेंट्स ने डांस के साथ सवालों के भी जवाब दिए गए।
एक्टिविटी में ये रहे मौजूद
हमदर्द साफी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट फ्रेश एंड क्रेजी में सिकंदरा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित आरकेजीएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर केपी सिंह, मंजू रानी, प्रिंसिपल डॉ। रवि सैनी, विशाल कुमार वर्मा, दीपिका, विक्रांत, शैली, अरविंद, विनीत मौजूद रहे।
ये विनर्स
- मार्गों रैंप वॉक और क्विज प्रतियोगिता
लेविश चौधरी ने बाजी मारी
- हमदर्द साफी फैशन शो में खुशबू परमार विजेता बनीं
- प्रो ईज कान्फिडेंस विद ईज कॉन्टेस्ट में हर्षिता विजयी रहीं
- मार्गो रैंप वाक में फस्र्ट रनरअप विशाखा रहीं
- मार्गो रैंप वाक में सैकंड रनर अप सिमरन कुमारी रहीं
इस तरह की एक्टिविटी स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छी रहती हैं। स्टूडेंट्स एक दूसरे को एक्टिविटी के जरिए जानने का मौका मिलता है।
- गौरव कुमार सिंह, चेयरपर्सन, आरकेजीएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
स्टूडेंट्स ने फ्रेश एंड क्रेजी पार्टी में खूब एंज्वॉय किया। मार्गो रैैंप वॉक क्विज कॉन्टेस्ट में स्टूडेंट्स ने अच्छी परफॉर्मेंस दी।
- सुनील पाराशर, सेल्स ऑफिसर, मार्गो