आगरा: धूप और उमस से मंगलवार को लोग परेशान रहे। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है।
सुबह नौ बजे के बाद धूप तेज होती गई, दोपहर 12 बजे धूप के साथ ही उमस बढ़ गई। दोपहर दो बजे के बाद कुछ देर के लिए बादल छा गए, इसके बाद धूप निकल आइ। उमस बढ़ने से लोग पसीने में नहाते रहे। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 33.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 27.1 दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है, एक अगस्त तक बारिश की संभावना है।
15 एमएम हुई बारिश
सोमवार शाम को शुरू हुई बारिश के बाद देर रात तक बूंदाबांदी होती रही, इससे 15 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मानसून की 120 एमएम बारिश हो चुकी है।