संदिग्ध लगने पर पहुंचे अधिकारी
एयरफोर्स स्टेशन के जूनियर वारंट ऑफिसर व सहायक सुरक्षा अधिकारी अमर सिंह ने शाहगंज थाना पुलिस को सूचना दी थी कि बुधवार सुबह साढ़े सात बजे के लगभग एयरफोर्स स्टेशन के अजीतनगर गेट पर तीन व्यक्ति आए। इसमें एक युवक ने अपना नाम राजू अहिरवार पुत्र श्रीचंद्र बताया। कहा कि, सीबीआई में अधिकारी हैं और पहचान पत्र दिखाया। इसके साथ ही राजू ने अपने साथ बैजनाथ अहिरवार और महेंद्र कुमार अहिरवार के आधार कार्ड दिखाए। कहा कि तीनों एयरफोर्स स्टेशन में जाएंगे।

फर्जी आईकार्ड किया बरामद
एयरफोर्स स्टेशन के अजीत नगर गेट पर सुरक्षा में तैनात जवान को फर्जी सीबीआई अफसर का आईडी कार्ड देखकर शक हुआ। इसलिए, तीनों को प्रवेश न देकर उन्हें किनारे खड़ा किया। आला अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद तत्काल एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इसके बाद फर्जी अधिकारी होने की पुष्टि होने के बाद शाहगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

एमपी के रहने वाले निकले युवक
डीसीपी सिटी जोन विकास कुमार ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारी की शिकायत पर एयरफोर्स स्टेशन में फर्जी सीबीआई अफसर बनकर एंट्री करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ थाना शाहगंज में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया। तीनों युवक मध्य प्रदेश के दमोह के रहने वाले हैं। इनके बारे में छानबीन की जा रही है।

पुलिस रिमांड पर कर सकती है पूछताछ
तीनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है, पुलिस को अभी इस बात का पता नहीं लग सका है कि वे एयर फोर्स के भीतर क्यों जाना चाहते थे, मध्यप्रदेश से आगरा किस लिए आए थे। आरोपियों के परिजनों से इस संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है। वहीं पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर सवालों के जबाव पूछ सकती है।

रिश्तेदार के साथ आया था युवक
शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए राजू ने पूछताछ में खुलासा कि उसे पास से जहाज देखना था, इसलिए फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर आगरा एयरफोर्स स्टेशन में गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि राजू के साथ पकड़े दोनों रिश्तेदार हैं। पूछताछ में और कोई दूसरा उद्देश्य सामने नहीं आया है।



एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारी की शिकायत पर एयरफोर्स स्टेशन में फर्जी सीबीआई अफसर बनकर एंट्री करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ थाना शाहगंज में एफआईआर दर्ज की गई है।
विकास कुमार, डीसीपी सिटी जोन