खरीदना पड़ता है पानी
नगला पदी क्षेत्र की जनता ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या गंभीर है। पूरे शहर में गंगाजल पहुंच रहा है। लेकिन हमारे यहां पर इसकी लाइन तक नहीं पहुंची है। क्षेत्रीय निवासी राजू जादौन ने बताया कि पानी की समस्या इतनी है कि हमें ग्राउंड वाटर यूज करना पड़ता है। यह बहुत खारी है। पीने के लिए और खाना बनाने के लिए हमें बोतल बंद पानी खरीदना पड़ता है। क्षेत्र में जनता पानी के लिए त्रस्त है।
सफाई व्यवस्था हो दुरुस्त
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सफाई व्यवस्था को लेकर और अधिक काम होने चाहिए। क्षेत्र में कहीं-कहीं सफाई को लेकर स्थिति अच्छी नहीं है। नाला व नालियों की सफाई होने के बाद कई दिनों तक सिल्ट नहीं उठती है। ऐसे में आधी सिल्ट तो नाली में ही गिर जाती है। यदि इसे तुरंत उठवा दिया जाए तो क्षेत्रीय जनता को राहत होगी। इसके साथ ही क्षेत्र में डस्टबिन भी रखे जाने चाहिए। बाजारों में लोगों को कूड़ा फेंकने में आसानी हो सके।
सड़क निर्माण भी समस्या
क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि अभी भी कई गलियों में सड़क निर्माण होना बाकी है। वार्ड की मेन सड़क का निर्माण तो हो गया है लेकिन छोटी-छोटी गलियों का निर्माण न होने से क्षेत्रीय जनता को काफी समस्या हो रही है। इससे गर्मियों में धूल उड़ती है और बारिश के दिनों में काफी कीचड़ हो जाती है। इससे फिसलन हो जाती है। लोगों को निकलने में काफी परेशानी होती है। बच्चे और बुजुर्ग इससे अधिक परेशान होते हैैं। कई बार तो बच्चों को चोट भी लग जाती है।
सीवर का नहीं है इंतजाम
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि वार्ड में सीवर का भी कोई इंतजाम नहीं है। यहां पर कई साल पहले कुछ जगह पर लाइन बिछाई गई थीं। लेकिन अब तक यह योजना अपना पूर्णतया आकार नहीं ले पाई है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इसके साथ ही क्षेत्र में बारिश के दिनों में ड्रेनेज को लेकर भी काफी समस्या होती है। वार्ड में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी हो जाती है। इसका भी समाधान होना चाहिए।
----------------
बीते पांच साल में आपके वार्ड में पार्षद का काम कैसा रहा?
55 परसेंट औसत
10 परसेंट बहुत अच्छा
20 खराब
15 परसेंट अच्छा
----------------
4 काम जो जनता वार्ड में चाहती है.
1- क्षेत्र में पानी को लेकर काफी समस्या है। जल्दी ही पानी की पाइपलाइन वार्ड में पहुंचे.
2- वार्ड में कई छोटी-छोटी गलियों का निर्माण नहीं हुई है। इससे आमजन परेशान है। इनका निर्माण हो.
3- क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर और अधिक काम होने की जरुरत है.
4- वार्ड मेें सीवर की पाइपलाइन तो पड़ी है, लेकिन यह वर्किंग में नहीं है। इसलिए इसे शुरू करने के लिए काम होना चाहिए.
------------
क्षेत्र में काफी सारे गरीब परिवार रहते हैैं। ऐसे में उनका आयुष्मान कार्ड बनाने और विधवा व वृद्ध महिलाओं को पेंशन का लाभ दिलाने की जरूरत है।
- मीनू सिंह, क्षेत्रीय निवासी
क्षेत्र में सफाई को लेकर समस्या है। इसे दूर करने की जरूरत है। नालियों को समय से साफ किया जाए और समय से सिल्ट उठाई जाए, जिससे लोगों को परेशानी न हो।
- रवि, क्षेत्रीय निवासी
आगरा मेें गंगाजल की सप्लाई शुरू हो चुकी है। लेकिन नगला पदी क्षेत्र में अभी तक गंगाजल की लाइन नहीं पहुंची है। यह यहां भी आनी चाहिए।
- मनीष, क्षेत्रीय निवासी
क्षेत्र की जनता को विकास के सभी पहलुओं का बराबर का हक मिलना चाहिए। कुछ वार्डों में गंगाजल आ रहा है तो हमारे वार्ड में भी आना चाहिए।
- इंदर सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय निवासी
- हमारे यहां पर पानी का अधिक संकट है। ग्राउंड वाटर खारी है। ऐसे में हमें पानी खरीदना पड़ता है। यदि पानी की पाइपलाइन आ जाए तो काफी आराम होगा।
- राजू जादौन, क्षेत्रीय निवासी
वार्ड में कई स्थानों पर सड़कों निर्माण नहीं हो सका है। कई साल पहले बनी हुई सड़कें खराब हो चुकी हैैं। इन्हें दोबारा बनाया जाना चाहिए।
- विपिन शर्मा, क्षेत्रीय निवासी
नालियों की सफाई क्षेत्र में प्रमुख मुद्दा है। नालियों की समय से सफाई हो और समय से उनकी सिल्ट उठाई जाए तो क्षेत्रीय जनता को राहत मिलेगी।
- रोहित तारौलिया, क्षेत्रीय निवासी
वार्ड में काफी सारे कार्य होना बाकी हैैं। आम के नगला में गलियों का निर्माण और गांधी आश्रम मंदिर के बराबर वाले नाले को कवर कराना फोकस में रहेगा।
- राजेंद्र सिंह कुशवाह, निर्दलीय प्रत्याशी