आगरा। तहसील से रवाना होने वाली टीम के पास रुट चार्ट उपलब्ध होगा। डोर-टू-डोर पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटिंग कराई जाएगी। इस दौरान संपन्न कराएंगे। पोस्टल बैलेट वाले लिफाफे में मतदाता के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लिया जाएगा। इसके बाद उसको लिफाफे में बंद कर कर स्ट्रांग रुम में जमा कराया जाएगा। बता दें कि सुबह 8 बजे से मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। सुबह 9 बजे तक ट्रेनिंग के बाद 10 बजे उन्हें रवाना किया जाएगा।

62 पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना
तहसील मुख्यालय से 62 पोलिंग पार्टियां सुबह 10 बजे से विधानसभा क्षेत्र के अनुसार रुट चार्ट के आधार पर रवाना होंगी। इस बारे में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ये मतदान पोस्टल बैलेट पेपर से डोर-टू-डोर संपन्न कराया जाएगा। शाम 5 तक पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
एक पोलिंग पार्टी के साथ ये रहेंगे
- मतदान कार्मिक
- एक माइक्रो ऑब्जर्वर
- दो सुरक्षाकर्मी
- एक वीडियोग्राफर
- सेक्टर मजिस्ट्रेट
- बीएलओ रुट दिखाएंगे

ये कराएंगे मतदान
- 62 पोलिंग पार्टी
-62 माइक्रो ऑब्जर्वर
- 124 सुरक्षाकर्मी
- 62 वीडियोग्राफर
- 884 कुल बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर
- 181 वोटर फतेहपुरसीकरी
-16 वोटर एत्मादपुर

विधानसभा का नाम पोस्टल बैलेट चिन्हित वोटर
एत्मादपुर 16
आगरा कैंट 96
आगरा दक्षिण 63
आगरा उत्तर 88
आगरा ग्रामीण 104
फतेहपुरसीकरी 181
खेरागढ़ 85
फतेहाबाद 148
बाह 103
-------------------------------
884


किस विधानसभा में कितनी पोलिंग पार्टी होगी रवाना

विधानसभा पोलिंग पार्टी की संख्या माइक्रो ऑब्जर्वर
एत्मादपुर 3 3
आगरा कैंट 10 10
आगरा दक्षिण 4 4
आगरा उत्तर 5 5
आगरा ग्रामीण 8 8
फतेहपुरसीकरी 10 10
खेरागढ़ 6 6
फतेहाबाद 10 10
बाह 6 6
----------------------------------------------

वर्जन
सुबह 10 बजे तहसील मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसके बाद डोर-टू-डोर पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जो 6 फरवरी को वोटिंग नहीं कर पाएंगे। वे 7 को कर सकेंगे।
यशवर्धन श्रीवास्तव ,एडीएम एफआर आगरा