आगरा। जिले में अब तक 10 हजार से ज्यादा वोटर कार्ड गलत पते के कारण वापस लौट आए हैं। अब इनको दोबारा भेजा जाएगा। कुछ को बीएलओ को दिया जा रहा है। ताकि उनको सही ठिकाने तक पहुंचाया जा सके। अभी तक नौ विधानसभाओं में 10 हजार से ज्यादा वोटर कार्ड वापस लौट आए हैं। अभी तक 70 फीसदी वोटर कार्ड को ही भेजा जा सका है। 30 प्रतिशत वोटर कार्ड अभी तहसील में ही रखे हैं।

बीएलओ और लेखपाल ट्रेनिंग में
अभी तक बीएलओ और लेखपाल ईवीएम की ट्रेनिंग ले रहे हैं। ऐसे में वोटर कार्ड के वितरण का काम नहीं हो पा रहा है। इस बारे में आगरा कैंट विधानसभा की एआरओ सीमा भारती ने बताया कि शनिवार को ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी1 इसके बाद एक दिन में वोटर कार्ड के वितरण का काम पूरा कर लिया जाएगा।

वोटर कार्ड नहीं होने पर मिलेंगे 12 विकल्प
अगर किसी कारणवश आपको वोटर कार्ड नहीं मिल पाया है, तो चुनाव आयोग की ओर 12 विकल्प आपको मुहैया कराएं जाएंगे। इसमें वोटर लिस्ट में नाम होना जरुरी है। इसके साथ आप 12 विकल्पों के आधार पर वोट डाल सकेंगे। इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक,पासपोर्ट, पेेंशन कार्ड, फोटो युक्त सर्विस आईडी कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड, स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त व अन्य पेंशन कार्ड विकल्प के तौर पर रहेंगे।


विधानसभा का नाम नण् वोटर कार्ड की संख्या
एत्मादपुर 15508
आगरा कैंट 21205
आगरा दक्षिण 11263
आगरा उत्तर 21833
आगरा ग्रामीण 12603
फतेहपुरसीकरी 10148
खेरागढ़ 7912
फतेहाबाद 10322
बाह 10226
---------------------------
कुल 121010

अब तक 3 पर्चे बिके, नामांकन एक भी नहीं

विधान परिषद की आगरा फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी सीट के लिए शनिवार को भी नामांकन नहीं हुआ। इस दौरान एक पर्चा लिया गया। बता दें कि अब तक तीन पर्चे बिक चुके हैं। शुक्रवार से अब तक तीन निर्दलीयों ने पर्चे खरीदे हैं। इसमें हसनूराम अंबेडकरी, विमल कुमार और शनिवार को सोनू परमार ने पर्चा लिया, लेकिन कोई नामांकन नहीं हुआ। बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कलक्ट्रेट में नामांकन कक्ष के सामने बैरिकेडिंग की गई है। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वितरित किए जा रहे हैं।

11 फरवरी तक पर्चे होंगे जमा
कलक्ट्रेट स्थित डीएम न्यायालय में 11 फरवरी तक विधान परिषद की आगरा फिरोजाबाद सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 फरवरी को प्रत्याशियों की नाम वापसी होगी। इसके बाद 3 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक 25 पोलिंग बूथों पर वोटिंग होगी।