आगरा। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और रतौंधी समेत अन्य बीमारियों से बचाने के लिए अभियान के दौरान नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। डॉ। शर्मा ने बताया कि विटामिन-ए वसा में घुलनशील विटामिन है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। अभियान के दौरान सभी अभिभावक अपने नौ माह से पांच साल तक की उम्र के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलाएं, इससे कि वह पोषित रह सके। उन्होंने बताया कि बच्चों में विटामिन-ए की कमी को दूर करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
सिकंदरा यूपीएचसी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ। सुप्रिया जैन ने बताया कि विटामिन ए की खुराक देने के लिए हर बच्चे के लिए अलग डिस्पोसेबल चम्मच का प्रयोग किया जाएगा। इस मौके पर एसीएमओ अमित रावत, अर्बन कोऑर्डिनेटर आकाश गौतम, फार्मासिस्ट अनुज अवस्थी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।