आगरा(ब्यूरो)। ग्राम प्रधान शिव सिंह तोमर ने बताया है कि जहां एक ओर सरकार किसानों के हित की बात कर रही है। वहीं ठेकेदार किसानों के विपरीत कार्य कर रहें हैं। किसानों की मांग है कि इनर रिंग रोड के बराबर से सर्विस रोड और गांव सलेमाबाद पर बन रहा ओवर ब्रिज की ऊंचाई 18 फुट की जाए। इसकी मांग को लेकर पिछले लगभग 20 दिन से कार्य बंद कर दिया है।

25 किलोमीटर का रास्ता तय

ग्राम प्रधान शिव सिंह तोमर का कहना है कि अधिकांश किसान आलू की खेती करते हैं। ऐसे में आलू और भूसा लाने और ले जाने में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्हें लगभग 25 किलोमीटर का रास्ता तय करके घर जाना पड़ेगा। जबकि यह लिंक रोड आगरा देवरी रोड को आगरा ग्वालियर रोड से मिलना है। इस पर लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के लोग और एवं अन्य राहगीर निकलते हैं। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के जिला अध्यक्ष दीपक तोमर ने बताया है कि इसके लिए हमने जिलाधिकारी आगरा से लेकर परियोजना अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को इस पूरे मामले से अवगत करा दिया है। वहीं ग्रामीणों ने पिछले 20 दिन से कार्य बंद कर दिया है लेकिन कोई भी अधिकारी आज तक मौके पर नहीं पहुंचा है। दीपक तोमर बोले जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा। तब तक यह कार्य इसी प्रकार बंद रखा जाएगा। इनर रिंग रोड पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं होने दिया जाएगा। समस्त ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाएगी तब तक हम इसी प्रकार कार्य को बंद करके रखेंगे। यहां अनिश्चितकालीन धरना इसी प्रकार चलाएंगे। इस दौरान गोपाल सिंह, पूरन सिंह, संजू रावत, घनश्याम सिंह, पूर्व प्रधान गोरेलाल, पूर्व प्रधान श्री भगवान, वर्तमान प्रधान शिव सिंह तोमर, भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के जिला अध्यक्ष दीपक तोमर, राजू उपाध्याय, उमेश दुबे, माता प्रसाद, राजवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, तुलाराम, सिद्धार्थ सिंह, चतर सिंह, रामकृष्ण सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।