दस मिनट मेें खोल देते थे बाइक
पकड़े गए शातिर चोरों ने पुलिस को बताया कि वे शहर में अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक चोरी करने के बाद किसी खाली स्थान पर बाइक को काटकर पार्टस में बदल दिया करते थे, इसके बाद शिवा नाम का व्यक्ति पार्टस को खरीदकर पड़ोसी राज्यों में सप्लाई करता था। आरोपियों ने बताया कि बाइक की अपेक्षा पार्टस को सप्लाई करने में अधिक आसानी रहती है, इसमें पकड़े जाने का रिस्क नहीं रहता है।

बुलेट चोरी की कंप्लेन पर खुला केस
थाना ताजगंज पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बुलेट चोरी की शिकायत दर्ज की। पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि जब वो फैक्ट्री बंद कर अपार्टमेंट की पार्किंग में आया तो मेरी बुलेट वहां नहीं मिली। इस संबंध में थाना ताजगंज में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।

गश्त के दौरान की घेराबंदी
थाना ताजगंज पुलिस टीम गश्त कर रही थी, इस दौरान एक सूचना मिली कि क्षेत्र व अन्य स्थानों पर लगातार बाइक की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के कुछ लड़के चोरी की बाइक के साथ रिंग रोड नोपुरा लकावली कट पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस ने छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।

अलग-अलग क्षेत्रों से की चोरी
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम मोनेश, राज, गजेन्द्र, राजू उर्फ गंगा, शिवा शर्मा बताया था। बाइक के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि हम सभी लोग मिलकर बाइक चोरी करने का कार्य करते हैं। सभी मिलकर शहर में अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

पार्टस खरीदता था शिवा
आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की बाइक को पार्टस में बदल कर शिवा शर्मा व राजेश को बेच देते हैं। शिवा शर्मा व राजेश ने बताया कि हम दोनों चोरी की मोटर साइकिलों को इन लोगों से कम दामों में खरीद कर बाद में एक साथ सभी बाइकों को कटवाकर बाहर राज्यों में मोटे दामों में बेच देते थे।

पुलिस ने गिरफ्तार किए शातिर चोर
-मोनेश पुत्र पुरुषोत्तम निवासी ग्राम पवावली थाना बमरौली कटारा -राज पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम पवावली थाना बमरौली कटारा
-गजेन्द्र धाकरे पुत्र मुरारीलाल, ग्राम पवावली थाना बमरौली कटारा
-राजू पुत्र नेमीचन्द निवासी ग्राम इस्लामपुर थाना बमरौली कटारा
-शिवा शर्मा पुत्र राम गोपाल शर्मा निवासी डौकी थाना डौकी
-राजेश पुत्र ओमशंकर निवासी ग्राम लकावली थाना ताजगंज


वर्जन
थाना ताजगंज पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गैंग के छह सदस्यों को अरेस्ट किया है, उनके पास से दस चोरी की बाइक, तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
विकास कुमार, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस