आगरा(ब्यूरो)। थाना सिकंदरा पुलिस टीम द्वारा कैला देवी चौराहे पर चैकिंग के दौरान दो दोपहियों वाहनों पर सवार चार संदिग्ध लगने वाले वाहन चालकों को रुकने का इशारा किया। इस पर वाहन सवार तेजी से नगर निगम की ओर भाग निकले। इस पर पुलिस ने बिना नंबर की बाइक और स्कूटी का पीछा कर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मौके पर पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति प्रताप द्वारा भागने का प्रयास किया। पुलिस के घेराबंदी करने पर शातिर ने जेब से निकालकर चिली स्प्रे डाल दिया। लेकिन दूसरे पुलिसकर्मियों ने उसको दबोच लिया। पुलिस ने तलाशी पर उसके पास से एक तमंचा बरामद किया है।
पाट्र्स की डिमांड पर करते थे बाइक चोरी
पुलिस टीम ने चोरी के वाहनों की बरामदगी के बाद आरोपियों से पूछताछ की, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा चोरी किए गए सभी वाहन सिकंदरा क्षेत्र से उठाए गए हैं। गैंग का मास्टर माइंड आकाश ने बताया कि पुलिस टीम ने वह वाहन चोरी करने के लिए गैंग को बताता था कि उसको कौनसी बाइक चोरी करनी है। सभी वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
10 मिनट में खेलते थे चोरी की बाइक
पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चर्च रोड स्थित एके कस्टम दुकान के मालिक आकाश चोरी को वाहनों को छुपाने और ठिकाने लगाने का कार्य करता था। पुलिस टीम द्वारा चोरी के अन्य वाहनों की बरामदगी के लिए एके कस्टम की दुकान चर्च रोड पर दबिश दी। जहां से पुलिस टीम ने 9 चोरी के दोपहिया वाहन, चोरी के वाहनों के पार्ट्स एवं वाहन चोरी में आकाश को गिरफ्तार किया है। शातिर चोरों ने बताया कि वह दस मिनट के भीतर बाइक को खेलकर पाट्र्स में बदल दिया करते थे। थाना प्रभारी आनंद शाही ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद अहम सुराग हाथ लगे हैं, इसकी जांच की जा रही है।
वाहन चोरों का गैंग
-नवीन कर्दम पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी चौपाल गली थाना सिकंदरा
-पीयूष कुमार पुत्र गुरु उर्फ पवन निवासी डेरा बस्ती थाना सिकंदरा
-प्रताप पुत्र स्व। कुलदीप सिंह निवासी शारदा बिहार अमरपुरा बोदला थाना जगदीशपुरा
-ऋ षि पुत्र नरेन्द्र निवासी चर्च रोड थाना सिकन्दरा।
-आकाश पुत्र अमर सिंह निवासी बापूनगर खंदारी थाना हरिपर्वत
शातिर चोरों से बरामदगी
-8 मोटर साइकिल
-1 स्कूटी
-1 स्कूटी का बॉडी पार्ट
-1 टंकी पल्सर मोटर साइकिल
-1 तमंचा 315 बोर मय, कारतूस
-2 चिली स्प्रे