आगरा(ब्यूरो)। संजय प्लेस में तीन दिन तक जनक महोत्सव को ध्यान में रखते हुए सभी वाहनों की एंट्री के लिए टाइमिंग जारी की है। संजय प्लेस के चारों ओर पार्किंग भी बनाई है, वहीं वाहनों को डायवर्ड भी किया है। 11 अक्टूबर से लेकर 14 तक ये डायवर्जन रखा गया है। शाम 5 बजे से रात 11 बजे सभी तरह के भारी वाहनों के साथ दो पहिया, तिपहिया, चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंधित रहेगा।


जनकपुरी महोत्सव के लिए पार्किंग
-वीवीआईपी, वीआईपी, पास धारक वाहनों के लिए पार्किंग स्थल
-होटल पीएल पैलेस कट से आहार रेस्टोरेन्ट के सामने पार्किंग
-आयकर विभाग कार्यालय परिसर पार्किंग
-हरीपर्वत चौराहा की तरफ से दीवानी चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
-सेन्ट पॉल स्कूल परिसर पार्किंग
-दीवानी चौराहा की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
-नगर निगम कार्यालय परिसर पार्किंग
-सूरसदन तिराहा से 100 मीटर आगे होटल पीएल पैलेस की ओर फुटपाथ पर दो पहिया वाहन पार्किंग
-सूरसदन तिराहा से पालीवॉल पार्क की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
-सूरसदन प्रेक्षा ग्रह परिसर पार्किंग
रोज विला बाटिका पार्किंग

संजय टॉकीज पार्किंग
-जीएस टी कार्यालय पार्किंग
-घटिया आजम खां चौराहा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
सेन्ट पीटर्स कॉलेज परिसर पार्किंग
हरीपर्वत चौराहा से सेन्ट पीटर्स कॉलेज मार्ग पर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
सेन्ट पीटर्स कॉलेज परिसर पार्किंग

ऐसे निकलें
सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा से विजय नगर कॉलोनी की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन बंद रहेंगे। वहीं सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा से भगवान टॉकीज की ओर सर्विस रोड़ पर स्थित नेहरू नगर कॉलोनी कट से पालीवाल पार्क से गुजरेंगे।
-सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा से बलवन्त लॉज कट तक प्रतिबंध रहेगा।
-पालीवॉल पार्क स्थित पुलिस चौकी तिराहा पर बैरियर लगाकर संजय प्लेस की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन डायवर्जन।
-घटिया आजम खां चौराहा पर बैरियर लगाकर संजय प्लेस पानी की टंकी तिराहा एवं सेन्ट पीटर्स कॉलेज तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
-हरीपर्वत चौराहा पर बैरियर लगाकर सेन्ट पीटर्स कॉलेज की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
-सूरसदन तिराहा पर बैरियर लगाकर पालीवाल पार्क की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएंगा।
-जीवनी मण्डी से गधा पाड़ा से पालीवाल पार्क होकर जाने वाले वाहनों को पालीवाल पार्क गेट (यमुना द्वार) से डायवर्ट किया जाएगा।
-भावना टॉवर तिराहा, मदिया कटरा तिराहा, सुभाष पार्क चौराहा, पचकुइया चौराहा से एमजी रोड़ की ओर आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएंगे।
-भगवान टॉकीज चौराहा, क्लब चौराहा, प्रतापपुरा चौराहा, सांई की तकिया चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, लोहामंडी चौराहा, आरबीएस चौराहा से एमजी रोड़ पर आ रहे वाहनों को डायवर्ट होगा।