आगरा (ब्यूरो)। कमिश्नर रितु माहेश्वरी, पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह तथा डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी ने शहर की दस सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया है। निरीक्षण के बाद इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के समय कमिश्नर सबसे पहले मॉल रोड, जीपीओ चौराहे पर पहुंची। जहां कोई वेंडर सड़क पर नही पाया गया, मंडलायुक्त के द्वारा जानकारी करने पर बताया गया कि वेंडर्स को हटा दिया गया है।
सिफ्ट किए जाएंगे 80 वेंडर्स
डीएम भानू चंद गोस्वामी द्वारा पूछे जाने पर कि इनको हटाकर आखिर कहां वेंडिंग जोन में स्थापित किया गया है, अधिकारी इसका जवाब नहीं दे सके, कमिश्नर व जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वेंडर्स का भी परिवार है, जीविका के लिए वह यहां से हटने पर कहीं अन्य स्थान पर दुकान लगाएंगे। उन्होंने कहा कि वेंडर को अन्य स्थानों पर सिफ्ट किया जाएगा ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
पीओ डूडा तलब किया
मौके पर ही कमिश्नर रितू माहेश्वरी ने पीओ डूडा को तलब किया, उन्होंने बताया कि शहर में तीन जोन हैं व पांव जोन के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, कुल वेंडर्स की संख्या पूछे जाने पर बताया गया कि कुल 80 हजार रजिस्टर्ड हैं।
दुकानों के आगे से हटेगा अतिक्रमण
प्रधान डाक कार्यालय के पास शहीद नगर चौराहे से प्रतापपुरा साइड रिक्त स्थान पर वेंडर्स को जगह लिस्टेड करने, पीएम निधि से लोन तथा साफ सफाई के लिए उनकी स्किल ट्रेनिंग कराने तथा डस्टबिन रखवाने के लिए पीओ डूडा तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रताप पुरा चौराहा पर मोटर गैराज, दुकानों के आगे अतिक्रमण को हटाने, दुकानदारों को नोटिस देने के निर्देश दिए। अक्सर देखा गया है कि इन स्थानों से गुजरने वाले वाहन जाम में फं स जाते हैं। इससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
सौदागर लाइन होगी व्हीकल फ्र
थाना सदर क्षेत्र से अवैध वेंडर्स को हटाने पार्किंग के लिए व्यवस्थित जगह लिस्टेड करने, साइनेज, वॉल पेंटिंग, विद्युत तारों को व्यवस्थित करने को निर्देशित किया। इसके बाद ग्वालियर रोड का निरीक्षण किया। जहां रोड पर लगने वाली फल मंडी में गंदगी और जूस व फल के ठेलों पर खुलेआम पॉलीथिन का प्रयोग होते मिला। डीएम ने स्वयं वेंडर्स के ठेल से पॉलीथिन की गड्डियां निकालीं। मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा फल विक्रेताओं को पॉलीथिन के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान को लेकर अवेयर किया।
शहर मेेंं जाम की समस्या सबसे बड़ी है, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आए दिन नए प्रयोग किए जाते हैं। इस बार देखते हैं कि कहां तक प्लान सफल होता है।
- शैलेन्द्र वशिष्ठ, सॉफ्टवेयर इंजीनियर
शहर की मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण होना चाहिए। पिछले कई दशकों में रोड पर वाहनों की संख्या बढ़ी है लेकिन पहले से और संकरी हो गई हैं। कारण वेंडर और व्हीकल पार्किंग है।
डॉ। गौरव शर्मा, शिक्षक
दुकानदारों को नोटिस देने से पहले रोड से अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाना होगा। इसके बाद ही दुकानदारों से बात की जाए। हम सहयोग करने को तैयार हैं।
अनुप सोनी, ज्वैलर्स
शहर की मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया है, संंबंधित विभागों से भी इस संबंध में मंथन किया गया है। मुख्य सड़कों से वेंडर और अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर